श्रीनगर. कांग्रेस को अलविदा कह चुके जम्मू एवं कश्मीर (J&K) के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) को लेकर अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. चुनावों में उतरने से पहले पूर्व सीएम आजाद अपनी पार्टी के गठन की तैयारी में हैं. माना जा रहा है अगले 8 से 10 दिनों में वो अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान भी कर देंगे. ऐसे में उन्होंने आम लोगों के बीच जाकर पब्लिक मीटिंग और जनसभा आदि करने का सिलसिला छेड़ा हुआ है.
Ghulam Nabi Azad: बारामूला की रैली में पूर्व की सरकारों पर बरसे आजाद, बोले-अगले 10 दिनों में करूंगा नई पार्टी का ऐलान
कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान करने से पहले उन सभी दलों पर भी कटाक्ष किया है जोकि सिर्फ दिल्ली में बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने तक सीमित रह जाती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़ने के बाद मैंने एक सप्ताह तक पार्टी बनाने के बारे में सोचा. फिर आखिर में तय किया कि पार्टी बनाऊंगा. उन्होंने मीडिया को सलाह भी दी कि वह उनके बयान को समय पर दिखाएं. साथ ही उनके प्रति इसके लिए आभार भी जताया कि उन्होंने मेरे बारे में अच्छा लिखा और दिखाया है.
आजाद ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के समय में मैं स्टार हूं. लेकिन कांग्रेस ने मुझे 2 साल बैठाए रखा. उन्होंने यह भी कहा कि यहां जम्मू एवं कश्मीर के लोगों के बीच में मैं बहुत मशहूर हूं. उन्होंने उन पार्टियों पर कटाक्ष किया जोकि सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बनकर रह जाती हैं.
आजाद ने कहा कि देश में कई पार्टियां बनीं लेकिन वह दिल्ली में सिर्फ प्रेस कांफ्रेंस ही करने के लिए सीमित रह गईं. वह लोगों के पास नहीं जातीं. इससे उनको बाद में कुछ हासिल नहीं होता है और पार्टियां खत्म हो जाती थीं. इसलिए मैंने लोगों के बीच से ही पार्टी बनाने की शुरुआत की है. सुबह-सुबह से ही लोगों का मिलने का जमावाड़ा लगने लगता है. सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है. मैं यकीन से कहता हूं कि ये जो पार्टी होगी लोगों की पार्टी होगी.