89 श्रेणी के करीब 20 हजार कर्मचारियों को तोहफा…पढ़िए पूरी खबर

प्रदेश सरकार के 89 श्रेणियों के लगभग 20 हजार कर्मचारियों, अनुबंध से नियमित हुए कर्मचारियों के साथ जेओए केटेगरी के कर्मियों को राहत देने के लिए पे रूल्ज में संशोधन कर दिया है। मंगलवार को लंबे इंतजार के बाद वित्त महकमे ने पे रूल्ज रिवाइज करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक 3.1.2022 से पहले जो कर्मचारी रेगूलर हुए या अनुबंध से नियमित हुए को दो साल पूरे होने पर उच्च वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।

3.1.2022 की तारीख से संशोधित रूल जारी नहीं होते तो इन कर्मचारियों को अभी दो साल के बाद यह लाभ मिलता। इससे पहले जिन कर्मचारियों ने 3.1.2022 को रेगूलर होने के बाद दो साल पूरे कर लिए थे उनको यह लाभ मिल चुका है मगर लगभग 20 हजार कर्मचारी इस उच्च वेतनमान के लाभ से फिलहाल वंचित रह गए थे जिनको अब सरकार ने नियमों में संशोधन की अधिसूचना जारी करके राहत प्रदान कर दी है।

इसमें जेओए आईटी का भी बड़ा पेंच फंसा था जिनको भी इस अधिसूचना के माध्यम से क्लर्कों के समान उच्च वेतनमान का लाभ प्रदान कर दिया गया है। इस लाभ को हासिल करने के लिए कर्मचारी काफी इंतजार कर रहे थे क्योंकि मु यमंत्री की ओर से अप्रैल महीने में एलान कर दिया गया था जिसके बाद आदेश नहीं हो पाए थे। सभी श्रेणियों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को खंगालने के बाद अब जाकर वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर इन सभी को लाभ प्रदान कर दिया है।

इन कर्मचारियों को मिला फायदा

कर्मचारियों की जिन श्रेणियों को संशोधित पे रूल्ज का लाभ दिया गया है उनमें क्लर्क, जेओए (आईटी) जूनियर टैक्रिशयन, ड्राइवर (हैवी, लाइट, कमर्शियल व्हीकल), जूनियर ड्रा टसमैन, ड्रा टसमैन, चार्जमैन ग्रेड दो, असिस्टेंट फोरमैन, फोरमैन ग्रेड दो, चपड़ासी, चौकीदार, स्वीपर, माली, फ्राश, स्टेनो टाइपिस्ट, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, जूनियर ऑडिटर, स्टेटेस्टिकल असिस्टेंट, लैबोरेटरी असिस्टेेंट एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर, जूनियर टैक्रिशयन एग्रीकल्चर, टैक्टिनकल असिस्टेंट, ट्रेंड दाई, लेक्चरर आयुर्वेद कॉलेज, वैटरीनरी फार्मासिस्ट, इंस्पेक्टर सहकारिता, ऑडिट इंस्पेक्टर, जेबीटी, ओरियंटल टीचर, भाषा अध्यापक, ड्राइंग मास्टर, पीईटी, शास्त्री, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, स्कूल लेक्चरर पीजीटी, तबला इंस्ट्रक्टर, मास्टर क्रा टमैन, मास्टर टैक्रिशियन, डीपीई, एक्साइज इंस्पेक्टर, फॉरेस्ट गार्ड, स्टेटिशियन, इंस्पेक्टर ग्रेड 1, स्टाफ नर्स, सीनियर लेब टैक्रिशियन, फार्मासिस्ट, मल्टपर्पज हैल्थ वर्कर, रेडियोग्राफर, ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट, फूड इंस्पेक्टर, ट्रेंड दाई, मैडिकल लेब टैक्रिशियन ग्रेड दो, डेंटल मेकेनिक्स, डेंटल हाइजिनिष्ट,मेकिडल सोशल वर्कर, डाइटिशियन, कांस्टेबल, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी, वार्डर, सर्वेयर, मेनेजर डीआईसी, एपीआरओ, जूनियर फोटोग्राफर, रिसर्च असिस्टेंट भाषा, लेबर इंस्पेक्टर, लेडी विलेज डवलपमेंट कोऑर्डिनेटर, पंचायत सेके्रटरी, पटवारी, सीडीपीओ, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, एआरओ, रिसर्च ऑफिसर, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, ग्रुप इंस्ट्रक्टर, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर, लैबोरेटरी असिस्टेंट, असिस्टेंट डायरेक्टर, फार्मासिस्ट तकनीकी शिक्षा, क्रा ट इंस्ट्रक्टर, रिपोर्टर, इन्वेस्टीगेटर, सहायक रिसर्च ऑफिसर, जिला सां ियकी अधिकारी, रिसर्च ऑफिसर, हार्टीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर, सहायक रिसर्च अधिकारी, रिसर्च अधिकारियों की सभी विभागों की इन श्रेणियों को यहां लाभ मिल सकेगा।