उत्तर प्रदेश के ज़िला बिजनौर में एक लड़की पर ‘शादी से इनकार कर रहे मंगेतर’ के अपहरण का आरोप लगा है.
इस मामले में पुलिस ने लड़की, उसके रिश्ते के भाई और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ़्तार कर चालान किया है. चार अभियुक्त अभी फ़रार चल रहे हैं.
प्रभारी कोतवाली निरीक्षक चांदपुर किशन मुरारी दोहरे ने बीबीसी को बताया, “गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चांदपुर के स्टेनो अंकुर कुमार अपने आवास से बाइक से अपने साथी प्रदीप कुमार के साथ कार्यालय जा रहे थे. चांदपुर में ही एक स्थान पर अचानक एक कार आई. इस कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें एक अभियुक्त युवती भी शामिल थीं. कुछ लोगों के पास हथियार थे. उन्होंने अंकुर को हथियारों से डरा कर कार में बिठा लिया और फ़रार हो गए. पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी.”
इस घटना के चश्मदीद गवाह और अंकुर के साथी प्रदीप कुमार बाइक पर पीछे बैठे थे. पुलिस ने प्रदीप कुमार की तहरीर पर ही रिपोर्ट दर्ज की.
प्रदीप कुमार ने मीडिया से कहा, “मैं और अंकुर रूम से दफ़्तर के निकले तो सुबह क़रीब पौने दस बजे हमारे पीछे से एक कार आई. इस कार पर गुर्जर लिखा हुआ था. कार में सवार लोगों के पास हथियार थे, उन्होंने हथियारों के बल पर अंकुर को कार में जबरन बिठा लिया और फ़रार हो गए.”
“शादी नहीं करता तो जान से मारने की थी योजना”
दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में पुलिस और एसओजी की टीमें सक्रिय हो गईं और क़रीब चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को नजीबाबाद के आर्य समाज मंदिर से अंकुर मिल गए.
मामले में अभियुक्त लड़की समेत तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया.
वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.
ड्रामा क्वीन
समाप्त
एसपी बिजनौर दिनेश कुमार ने मीडिया से कहा, “चांदपुर से अंकुर का अपहरण करने के बाद ये लोग उसे नजीबाबाद स्थित एक आर्य समाज मंदिर में लेकर पहुंचे. यहां लड़की से अंकुर का जबरन विवाह कराए जाने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस टीम ने कुछ मोबाइल सर्विलांस पर लगाए हुए थे, इसी आधार पर तीन अभियुक्तों को मौक़े से गिरफ़्तार कर लिया गया.”
उन्होंने बताया, “पकड़े गए लोगों में अभियुक्त युवती भी हैं. उनके पास से शादी का लाल जोड़ा और दो तमंचे भी बरामद हुए हैं.”
एसपी ने ये भी बताया कि चार अभियुक्त अभी फ़रार हैं.
ये पूछे जाने पर कि अपहरण के पीछे वजह क्या है. एसपी ने कहा, “पिछले वर्ष ही अंकुर और प्रियंका की शादी तय हुई थी. बाद में दोनों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई. लेकिन अंकुर के विचार प्रियंका से नहीं मिल पा रहे थे, इसलिए वह ये शादी अब नहीं करना चाहता था.”
एसपी ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये भी दावा किया कि यदि अंकुर आर्य समाज मंदिर में लड़की से विवाह करने के लिए थोड़ी भी आनाकानी करता तो वे उसकी हत्या कर देते. ये उनकी योजना में शामिल था.
- वो देश जहां शादी के लिए किडनैप की जाती हैं लड़कियां
- प. बंगाल में ‘प्रेमी’ ने सरेआम छात्रा को चाकू से गोदा, वायरल वीडियो के बाद हंगामा
“शादी करो नहीं तो गोली मार देंगे“
घटना को लेकर अंकुर काफी डरे हैं. मीडिया से बातचीत में अंकुर कहते हैं, “शालिनी (बदला हुआ नाम) और मेरी शादी फिक्स हो गई थी. शादी फिक्स होने के बाद हमारी फ़ोन पर बातचीत भी शुरू हो गई, लेकिन बीच में हमारी बात बिगड़ गई. इस पर हमने कहा कि हम शादी नहीं करेंगे. आप फ़ैसला कर लो, जो आपका है, हम देने के लिए तैयार हैं. इसको लेकर बीच-बीच में पंचायत भी हुई. वे लोग पंचायत में मान भी जाते थे, लेकिन घर जाकर फिर से शादी की ही ज़िद पर लड़की अड़ जाती थी.”
घटना के दिन का ज़िक्र करते हुए अंकुर ने बताया कि ऑफ़िस जाते समय उनका अपहरण किया गया.
उन्होंने बताया, “कार में पांच लोग सवार थे. इनमें से अधिकांश के पास तमंचे थे. ये लोग मुझे नजीबाबाद ले गए. बीच रास्ते में मुझे तमंचे दिखा कर डराया भी गया. वो कह रहे थे कि शादी करेगा या फिर गोली मार दें.”
अंकुर के एक रिश्तेदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लड़की ने पहले ही धमकी दी हुई थी कि शादी नहीं करेगा तो वह उसे चांदपुर से उठा ले जाएगी.
- जब महिला ने शादी के नौ साल बाद जाना कि वो एक पुरुष है
- महाराजा रणजीत सिंह पर जिन औरतों का असर रहा
लड़की में इस जुनून की वजह
इस प्रकरण के बाद लड़की का ज़िक्र अधिकांश लोगों की ज़ुबान पर है. उसमे ऐसा जुनून आखिर आया कहां से कि उसने लड़के के अपहरण की योजना बना ली.
चांदपुर की डिप्टी एसपी सुनिता दाहिया बीबीसी से कहती हैं, “लड़की के पिता का स्वर्गवास हो चुका है. उसका एक भाई और रिश्ते के चाचा का बेटा और कुछ अन्य लोग इस साज़िश में शामिल हैं. उसके घर में सिर्फ़ एक बुज़ुर्ग मां ही हैं.”
लड़की की ‘शादी करने की ज़िद करने के पीछे वजह’ के सवाल पर कहती हैं, “लड़की-लड़के के बीच शायद कुछ ज़्यादा ही क्लोज़ली बातें हुई हैं, हालांकि ये अभी जांच का विषय है.”
साथ ही वो कहती हैं, “लड़की अंकुर के पीछे पागल है. अंकुर यदि अपहरण के दौरान थोड़ी भी आना कानी करता तो इस बात की प्रबल संभावना थी कि वो उसे मार ही डालते.”