तिरुवल्लुर. कल रात घोषित किए गए NEET-UG परीक्षा के नतीजों के बाद तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में एक 19 वर्षीय लड़की की कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद मौत हो गई. वह अपने आवास पर लटकी हुई पाई गई थी. बताया जा रहा है कि NEET-UG परीक्षा में पास नहीं कर पाने के कारण वह सदमे में थी. पुलिस ने बताया कि थिरुमुलाइवोयल के इंदिरा नगर के चोलापुरम की निवासी लक्ष्य श्वेता ने सुसाइड कर लिया. ये छात्रा फिलीपींस में एमबीबीएस सेकेंड ईयर की पढ़ाई भी कर रही थी.
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक स्वेता एक सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका की बेटी थी और उसने 2019 में 12वीं कक्षा पास की थी. वह फिलीपींस जाने से पहले अपनी मां के साथ रह रही थी क्योंकि उसकी मां उसके पिता से अलग हो गईं थीं. पुलिस ने कहा कि अपनी असफलता के बाद उसने हॉल में शॉल से फांसी लगा ली. जिससे उसकी मौत हो गई. 3:30 बजे उसकी मां अमुदा ने एम्बुलेंस के लिए फोन किया और मां अपनी बेटी को किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल (केएमसीएच) ले गईं.
नीट परीक्षा के नतीजे के आने के बाद नोएडा में भी सेक्टर 151 स्थित अमन सोसाइटी में एक छात्रा ने 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. नीट की परीक्षा में फेल होने के बाद 20 वर्षीय छात्रा ने ये कदम उठाया. इस छात्रा का परिवार सोसायटी के टॉवर 5 में रहता है. जबकि छात्रा ने खुदकुशी करने के लिए 7वें टॉवर से छलांग लगाई.
तमिलनाडु में इससे पहले 2 सितंबर को नीट की तैयारी कर रही एक 21 वर्षीय मेडिकल छात्रा राजलक्ष्मी ने भी आत्महत्या कर ली थी. बताया जाता है कि तीसरी बार NEET की परीक्षा देने वाली राजलक्ष्मी ने NEET की उत्तर कुंजी ऑनलाइन उपलब्ध हो जाने के बाद आत्महत्या कर ली. उसे डर था कि वह परीक्षा पास नहीं कर पाएगी और अपने पिता के डॉक्टर बनने के सपने को पूरा नहीं कर पाएगी.