दमोह के केंद्रीय विद्यालय में होमवर्क न करने पर छात्रा से बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। शिक्षिका ने छात्रा को रूल से मारा जिससे उसकी आंख में चोट आई है।
होमवर्क न करने पर छात्रा को बेरहमी से मारा
दमोह में संचालित केंद्रीय विद्यालय की एक महिला शिक्षिका पर एक छात्रा ने मारपीट के आरोप लगाए हैं। छात्रा जब घर पहुंची तब परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद वह छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। छात्रा के आंख में चोट आई है। नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा छात्रा का इलाज किया गया है।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय की कक्षा नौवीं की छात्रा वंदना ठाकुर ने बताया कि शनिवार को शिक्षिका मोनू शर्मा छात्रों का होमवर्क जांच रही थी। जब उसकी कापी जांची तो छात्रा ने बताया कि उसके होमवर्क का एक पेज नहीं है। इससे गुस्साई शिक्षिका ने लकड़ी की रूल से उसके साथ मारपीट कर दी, जो उसकी आंख में जाकर लगी। इसके बाद कई बार पानी से उसका मुंह भी धुलाया गया, लेकिन परिवार के लोगों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। छात्रा जब घर पहुंची तो उसकी आंख में काफी दर्द हो रहा था जिसके बाद उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसका इलाज किया गया। सुभाष कॉलोनी निवासी पंकज सेन ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाली छात्रा वंदना को केंद्रीय विद्यालय की एक शिक्षिका ने होमवर्क न होने पर बेरहमी से मारा है। छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को इस बारे में बताया तो वह परिवार के साथ उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। वहीं, इन आरोपों के संबंध में जब केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन से बात कर उनका पक्ष जानना चाहा तो संपर्क नहीं हुआ।