Mathura Girl Body News: यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे सूटकेस में मिली लाश का मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ है। दरअसल, दिल्ली के बदरपुर थाने के मोलड़बंद की निवासी 22 साल की आयुषी को उसके ही पिता ने गोली मारकर मौत के घाट उतार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे लाल रंग के सूटकेस में मिली युवती की लाश के मामले का खुलासा हो गया है। यह पूरा मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ है। दरअसल, दिल्ली के बदरपुर थाने के मोलड़बंद की निवासी 22 साल की आयुषी को उसके ही पिता ने गोली मारकर मौत के घाट उतार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में जुर्म स्वीकार कर लिया है।
मृत युवती पिछले 4 दिनों से लापता थी लेकिन परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। युवती के परिजन ने ही उसकी पहचान की है। युवती दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र के मोलड़बंद इलाके की रहने वाली थी और 17 नवंबर को सुबह घर से निकली थी। पुलिस ने बदरपुर के मोरबंद इलाके की 22 वर्षीय युवती के रूप में उसकी पहचान की है। मृतक युवती के परिजन को पुलिस ने सूचना दे दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा के थाना राया इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे राया कट के समीप राया मथुरा रोड पर एक युवती का शव पड़ा मिला था। हाथ, पैर, सिर में चोट के निशान थे, जबकि सीने में गोली मारी गई थी। आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। मामले की जांच के लिए पुलिस की करीब 8 टीमें बनाई गईं। आगरा, अलीगढ़, नोएडा, मथुरा, फरीदाबाद, गुरुग्राम तक पुलिस पहुंची।
पुलिस के अनुसार लगातार छानबीन से पुलिस के हाथ सुराग लगा। युवती की शिनाख्त मोलड़बंद गांव के गली नंबर 65 निवासी नीतेश यादव की बेटी आयुषी के तौर पर हुई। वह बीते 4 दिनों से गायब थी लेकिन हैरानी तब हुई जब इस संबंध में पुलिस में कोई शिकायत नहीं किए जाने की बात पता चली। सख्ती से पूछताछ में पिता ने हत्या किए जाने की बात कबूल कर ली। यह परिवार मूल रूप से गोरखपुर का निवासी है।
इससे पहले परिजन को बेटी के मृत्यु होने की सूचना मिली तो परिवार के सदस्यों को और रो-रो कर बुरा हाल हो गया। एसपी सिटी मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि मृत युवती की शिनाख्त उसकी मां और भाई ने मथुरा आकर की है। उन्होंने बताया कि मृतका दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और 17 नवंबर को घर से निकली थी और अगले दिन 18 को मथुरा में ट्रॉली बैग में उसकी बॉडी मिली थी।
मृतका के परिजन अपनी बेटी के शव को लेने के लिए मथुरा पहुंचे। एसपी सिटी एमपी सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक युवती का शव लाल कलर के ट्रॉली बैग में पॉलिथीन में लिपटा मिला था। उसके परिजन ने आकर युवती की पहचान कर ली है। मृतका 17 तारीख को अपने घर से सुबह किसी काम से निकली थी।