Girls returned after a big hiatus at Kandaghat Polytechnic

कंडाघाट पॉलिटेक्नीक  में बड़े अंतराल के बाद लौटी छात्राएं 

कंडाघाट के शिक्षण संस्थान अब विद्यार्थियों से फिर से गुलज़ार हो रहे है | विशेष तौर पर  पॉलिटेक्निक    कंडाघाट काफी समय से वीरान पड़ा था | छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी | कोरोना संकट के चलते सभी एहतियातन कदम उठाए जा रहे थे | लेकिन जब से प्रदेश सरकार ने नियमों में बदलाव कर शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए हरी झंडी दे दी है  तब से धीरे धीरे कर छात्राएं  पॉलिटेक्नीक  में आने लगी हैं | जिन कक्षाओं में संक्रमण के चलते सन्नाटा फैला हुआ था आज वहां छत्राएं शिक्षा ग्रहण करती नज़र आ रही है |  पॉलिटेक्नीक  के प्रधानाचार्य  राकेश शर्मा ने बताया कि छात्राओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है | जिसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी और पहले की तरह फिर से छात्राएं पहले की तरह शिक्षा ग्रहण करेंगी | 


   पॉलिटेक्निक    के प्रधानाचार्य  राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक फरवरी से  पॉलिटेक्निक   खुल चुका है |  जिसमे अभी तक करीबन 100 छात्राएं आ चुकी है अन्य  छात्राओं ने भी आने की सूचना उन्हें दी है | उन्होंने बताया कि होस्टल में भी  छात्राएं आ चुकी है | उन्होंने बताया कि  पॉलिटेक्नीक में कोविड  नियमों का पूर्ण ध्यान दिया जा रहा है | किसी भी तरह की ढिलाई विभाग द्वारा नहीं रखी जा रही है | सभी छात्राओं को मास्क डालना बेहद ज़रूरी है | सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को भी ध्यान में रख कर छात्राओं को कक्षा में बैठने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है | 
बाईट  पॉलिटेक्नीक  के प्रधानाचार्य  राकेश शर्मा