Global Investors Summit 2023 in Uttar Pradesh: यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुक्रवार से आगाज हो गया है। यूपी सरकार इस कार्यक्रम के जरिए प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के द्वार खोल रही है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को पूरा करा लिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मुकेश अंबानी ने कहा, पूण्य नगरी है लखनऊ
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रभु श्रीराम की भूमि है। लखनऊ भगवान लक्ष्मण की नगरी है। यह पूण्य नगरी है। यहां पर विकास की योजनाओं से आर्थिक ही नहीं सांस्कृतिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि नोएडा से गोरखपुर तक निवेश का माहौल बना है। उत्तर प्रदेश भारत का उत्तम प्रदेश बन रहा है। यहां पर आर्थिक विकास पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी के गांवों तक जियो स्कूल और जियो एआई डॉक्टर को पहुंचाने पर काम होगा। दिसंबर 2023 तक यूपी के हर गांव को जियो 5जी सेवा से जोड़ा जाएगा। मुकेश अंबानी ने कार्यक्रम में घोषणा की कि रिलायंस उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ का निवेश करेगी।
नंद गोपाल नंदी ने किया अतिथियों का स्वागत
यूपी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत से की। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कार्यक्रम में आए हुए निवेशकों का उन्होंने स्वागत किया। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम का आगाज किया। वे प्रदर्शनी भी देखने पहुंचे। नंदी ने कहा कि यूपी में निवेश का बेहतरीन माहौल है।
पीएम मोदी ने फीता काटकर की कार्यक्रम की शुरुआत
पीएम नरेंद्र मोदी ने फीता काटकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद थीं। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के जरिए बड़े स्तर पर निवेशकों को आकर्षित करने की योजना तैयार की गई है।
लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंच गए हैं। उनको रिसीव करने सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य कई नेता वहां पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। निवेश के महाकुंभ के जरिए यूपी में माहौल को बदलने की कोशिश की जा रही है। सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आज हमें जीवन का सबसे बड़ा दिन देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन हो रहा है। यह शिखर सम्मेलन उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में एक कदम साबित होगा। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। प्रतिभागियों ने यहां कार्यक्रम स्थल पर अपना स्थान ले लिया है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जनता को किसी तरह की परेशानी न हो। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कार्यक्रम के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने पहुंचे मुकेश अंबानी
मुख्यमंत्री का भी होगा संबोधन
सीएम योगी आदित्यनाथ का भी कार्यक्रम में संबोधन होगा। 10 मिनट तक वे कार्यक्रम में अपनी बातें कहीं। योगी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर करीब तीन माह से कार्य कर रही है। सरकार के स्तर पर इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर दिखाकर इन्वेस्टमेंट का माहौल बनाया जा रहा है। सरकार की ओर से लगातार निवेशकों के लिए माहौल तैयार किया जा रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वे सुबह 10.10 बजे लखनऊ पहुंचेंगे। करीब 2 घंटे 10 मिनट का उनका लखनऊ में रुकने का कार्यक्रम है। उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद वे निवेशकों को संबोधित भी करेंगे। प्रदेश में बदली स्थिति का जिक्र होगा। प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। यूपी के वाराणसी से सांसद पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र का भी भाषण में जिक्र कर सकते हैं।
कुछ ऐसा होगा कार्यक्रम का शेड्यूल
यूपी इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सकरार की ओर से इसकी तैयारियां पिछले कई महीनों से की जा रही थीं। कार्यक्रम के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा विदेशी निवेशक भी शामिल होंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 10, 11 और 12 फरवरी को लखनऊ के वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। दूसरे चरण में दोपहर 2.30 बजे से सेशन की शुरुआत होगी। (इनपुट: संदीप तिवारी)
पहले चरण में होंगे ये कार्यक्रम
10.10 बजे- प्रधानमंत्री का लखनऊ एयरपोर्ट आगमन।
10.15 बजे- कार्यक्रम स्थल के लिए बाई रोड़ प्रस्थान करेंगे।
10.30 बजे-UP GIS 23 कार्यक्रम स्थल पर आगमन।
10.30 से 10.47 तक- उद्घाटन और ग्लोबल ट्रेड शो विजिट।
10.47 से 10.50 तक- प्रदर्शनी अवलोकन।
10.50 से 10.52 तक- फोटो सेशन प्रमुख उद्योगपतियों और विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों के साथ।
10.55 बजे- उद्घाटन कार्यक्रम।
10.55 से 11 बजे तक- नन्दगोपाल गुप्ता नंदी, औद्योगिक विकास मंत्री का स्वागत भाषण।
11.00 से 11.07 तक- प्रधानमंत्री मोदी UP GIS 2023 फिल्म देखेंगे।
11.07 से 11.22 तक- उद्योग समूहों के प्रमुखों का संबोधन।
11.22 से 11.32 बजे तक- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन।
11.32 से 11.40 तक- रक्षामंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह का संबोधन।
11.40 से 12.20 तक- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन।
12.20 बजे- प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान।