गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर मुनादी नहीं हुई है, मगर सियासी गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि हर चार किलोमीटर पर शानदार सरकारी स्कूल खोले जाएंगे. मनीष सिसोदिया ने कहा कि 27 साल से आपने भाजपा को देखा. आज मौका है, हमें एक मौका दीजिए और हम गुजरात के सकारी स्कूलों को शानदार बना देंगे. उन्होंने इस दौरान दावा किया कि गुजरात के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक ओर जहां प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले फीस वृद्धि से परेशान हैं तो सरकारी स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले पैरेंट्स इसलिए परेशान हैं कि वहां पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था नहीं है. जैसे दिल्ली के स्कूल ठीक हो गए, वैसे ही गुजरात के स्कूल भी शानदार हो सकते हैं. मैं आज यही निवेदन करने आया हूं गुजरात के लोगों से. अरविंद केजरीवाल की राजनीति को एक मौका दीजिए और पांच साल के अंदर-अंदर गुजरात के सारे सरकारी स्कूल बहुत शानदार हो जाएंगे. प्राइवेट स्कूलों के फीस भी नहीं बढ़ने देंगे, जैसे दिल्ली में नहीं बढ़ने दी.
उन्होंने आगे कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो गुजरात में हर बच्चे के लिए शानदार स्कूल की व्यवस्था हो सकती है. हमने गुजरात के एक-एक स्कूल की मैपिंग कराई है और उसका प्लान बनाया है कि कब-कैसे और कितने समय में किस स्कूल को ठीक किया जा सकता है. हमने देखा है कि गुजरात के 44 लाख बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं. इनके पैरेंट्स की शिकायत है कि ये प्राइवेट स्कूल लूटते हैं. हमारी सरकार बनते ही इस लूट को बंद किया जाएगा.
सिसोदिया ने आगे कहा कि 53 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं. इस तरह से कुल 1 करोड़ बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. यहां 48 हजार सरकारी स्कूल हैं, जिनमें 32 हजार स्कूलों की हालत बहुत बुरी है. 18 हजार स्कूल ऐसे हैं, जिनमें बच्चों के बैठने के लिए कमरे तक नहीं है. सरकार एजुकेशन पर खर्च नहीं कर रही है. यहां टीचर भी नहीं हैं. टीचर के लिए एग्जाम भी नहीं हुए. अगर हमारी सरकार बनती है तो एक साल के भीतर ये सारी भर्तियां पूरी हो जाएंगी. एजुकेशन डिपार्टमेंट में एक भी पोस्ट खाली नहीं रहेगी.
‘हर चार किलोमीटर पर एक शानदार सरकारी स्कूल’
मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात के सारे बड़े शहरों में खूब सारे प्राइवेट हैं, सरकारी स्कूल भी हैं, मगर इनमें कोई भी पैरेंट अपने बच्चे का भविष्य उज्ज्वल होता नहीं देख रहा. अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, राजकोट, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़, इन आठों शहरों में हर चार किलोमीटर पर एक शानदार सरकारी स्कूल ऐसा खड़ा किया जाएगा जो प्राइवेट से भी बेहतर होगा. दो स्कूलों के बीच चार किलोमीटर की दूरी होगी. ये सब एक साल के अंदर कर दिया जाएगा. मैं हवा में ये बातें नहीं कर रहा हूं, मैंने इसे लेकर मैपिंग कराई है. हम जगहों को लेकर भी स्टडी की है.