सोशल मीडिया को देकर ब्रेक, HAS का टॉपर बना मंडी का अभिषेक

मंडी. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रदेश भर में मंडी के अभिषेक ने टॉप किया है. पहला स्थान हासिल करने वाले अभिषेक बरवाल ने सोशल मीडिया से किनारा करके और रोजाना 9 से 10 घंटे पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल किया है. अब अभिषेक का सपना एक ऐसा प्रशासनिक अधिकारी बनने से है, जो शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने की सोच रखता है.

20 नवंबर 1993 को जन्में अभिषेक बरवाल मूलतः मंडी जिला के संधोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेरी के काल्तरी गांव के रहने वाले हैं. अभिषेक के पिता रविंद्र कुमार बरवाल जिला न्यावादी के पद से रिटायर हुए हैं और माता कौशल्या बरवाल गृहिणी हैं. बड़ी बहन सिविल जज के रूप में धर्मशाला में कार्यरत हैं. अभिषेक ने वर्ष 2015 में एनआईटी हमीरपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की है.

अभिषेक ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में तीन बार असफलता का सामना भी किया, लेकिन हार नहीं मानी. अब चौथी बारी में उन्होंने प्रदेश भर में टॉप किया है. अभिषेक ने बताया कि 2018 में जब उन्होंने परीक्षा की तैयारी करने की सोची तो उसी वक्त अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए. सिर्फ व्हट्सऐप का इस्तेमाल किया, वो सिर्फ इसलिए ताकि जरूरी जानकारी का आदान-प्रदान हो सके.

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रदेश भर में मंडी के अभिषेक ने टॉप किया है.

साल 2020 में वन विभाग की परीक्षा दी और 2021 में उसे उतीर्ण कर दिया. अभी हाल ही में अभिषेक को 11 मई 2022 को वन विभाग में बतौर एचपीएफएस तैनाती मिली है. अभिषेक का मानना है कि कभी भी किसी व्यक्ति को हार नहीं माननी चाहिए, यदि वे मेहनत करते हैं तो एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है.

शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की है सोच

अभिषेक ने बताया कि बतौर प्रशासनिक अधिकारी हर क्षेत्र के लिए काम करना उनका दायित्व होगा, लेकिन उनकी अपनी सोच शिक्षा के प्रति अधिक है. प्रदेश में शिक्षा के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करना और शिक्षा के बेहतरीन संचालन में आ रही कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.