Glenn Phillips Catch: ग्लेन फिलिप्स ने 29 मीटर भागकर लपका चमत्कारिक कैच, किसी को नहीं हुआ अपनी आंखों पर भरोसा

Glenn Phillips Catch: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 का पहला मैच हो रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस का कैच ग्लेन फिलिप्स ने लिया। उन्होंने भागते हुए बाउंड्री लाइन पर हवा में उछलते हुए गेंद को लपका और बल्लेबाज को पवेलियन भेजा।

Glenn Phillips

सिडनी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो गए हैं। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इन्हीं दोनों टीमों के बीच पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड ने उसके सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रख दिया।

ग्लेन फिलिप्स का तूफानी कैच

न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने मैच में तूफानी कैच लिया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। कप्तान आरोन फिंच और मिशेल मार्श भी बड़ा कमाल नहीं कर पाए। इसके बाद पिच पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस भी जूझ रहे थे। 9वें ओवर में स्टोइनिस ने हाथ खोलने की कोशिश की। उन्होंने मिचेल सेंटनर के खिलाफ ओवर की दूसरी गेंद पर कवर के ऊपर से खेला। गेंद वहां फील्डिंग कर रहे ग्लेन फिलिप्स से काफी दूर थी।
इसके बाद भी उन्होंने अपनी दाहिने तरफ भागते हुए हवा में उछलकर गेंद को लपक लिया। कैच लेने से पहले फिलिप्स 29 मीटर भागे थे। टूर्नामेंट में अभी काफी मैच खेले जाने बाकी हैं लेकिन ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) के इस कैच को कैच ऑफ द टूर्नामेंट कहा जाने लगा है। स्टोइनिस के बल्ले से 14 गेंदों पर सिर्फ 7 रनों की पारी निकली।

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों ने मचाई तबाही

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने 16 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। पहले विकेट के लिए उन्होंने डेवोन कॉन्वे के साथ 25 गेंदों पर 56 रन जोड़े। कॉन्वे 58 गेंदों पर 92 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। जिमी नीशम ने भी 13 गेंदों पर 26 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों ने 9 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन खर्च किये।