अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर की  माताओं की महिमा 

    हिमाचल प्रदेश के  सोलन सेवाकेन्द्र मे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
यह कार्यक्रम सेवाकेंद्र के प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुषमा दीदी जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
जिसमें नगर निगम सोलन के  मेयर बहन पूनम ग्रोवर जी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।
और साथ मे बघाट बैंक के  डायरेक्टर कृष्ण ग्रोवर ,बहन श्यामा जी  रिटायर्ड डिप्टी डरेक्टर भी अतिथि के रूप में पधारे व नगर निगम के अन्य गणमान्य अतिथि भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।इस कार्यक्रम मे 100 से भी अधिक महिलाओं ने  भाग लेकर इस कार्यक्रम की शोभा को चार चाँद लगाए ।
 कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित से किया गया।  

 हिमचल प्रदेश के किन्नौर जिला  रिकोंगपीओ सेवाकेन्द्र के प्रभारी ब्रह्माकुमारी सरस्वती बहन ने भी माताओं बहनो को mortivate story सुनाकर माताओं बहनो को विपरीत परिस्थितियों मे स्वयम को कैसे संभालना है के विषय पर अवगत कराया और कभी न रोने का दृढ़ संकल्प भी कराया ।
मुख्य अतिथि महोदया ने अपने इस कार्यक्रम के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उन्हें अपने बिजी लाइफ में से कुछ पल शांति के बिताने का सौभाग्य मिला। 
सेवाकेंद्र के  प्रभारी सुषमा दीदी जी ने महिलाओं के गुणगान और विशेषताओं  से माताओं बहनो के सम्मानित मे कहा कि आज की नारी अबला नहीं बल्कि सबला है। तथा स्वयम परमपिता परमात्मा ने भी सबसे पहले मान माताओं को ही दिया हुआ है । 
  बहन श्यामा जी  रिटायर्ड डिप्टी डरेक्टर ने कहा की परिवार समाज की इकाई है जिसमे महिलाओं का योगदान सर्वश्रेष्ट है 
 

  महिलाओं ने ही इस कार्यक्रम में अपनी कविताओं के और गीतों के माध्यम से सब का बहुत मनोरंजन किया तथा महिलाओं को गेम्स खिलवा करके एक पॉजिटिव मैसेज देने का प्रयास भी किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी गणमान्य अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भी भेंट की .