डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले टिम डेविड को लेकर दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टिम डेविड (Tim David) की निर्भीक बल्लेबाजी क्षमता की जमकर प्रशंसा की है. वॉर्नर का कहना है कि सिंगापुर के इस पूर्व बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलियाई टीम में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले शामिल करने से कंगारू टीम को मजबूती मिलेगी. वॉर्नर का कहना है कि 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में डेविड टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
टिम डेविड को उनकी पावर हिटिंग गेम के लिए दुनिया जानती है. वह एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में टिम डेविड को मुंबई फ्रेंचाइजी ने अपने साथ 8.25 करोड़ रुपये में जोड़ा था. उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया. डेविड ने 8 मैचों में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए.
डेविड वॉर्नर ने कही यह बात
टिम डेविड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे टी20 मैच में 20 गेंदों पर 42 रन की मैच विनिंग पारी खेली. डेविड की इस पारी को देखकर वॉर्नर भी खुश नजर आए. वॉर्नर ने कहा, ‘ अब वह हमारी टीम का हिस्सा हैं. उन्हें ईश्वर ने भेजा है. वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं. उनके पास पॉवर हिटिंग की क्षमता है. उनके आने से हमारा मिडिल ऑर्डर मजबूत हुआ है. उनकी लंबाई और मजबूती को देखते हुए उन्हें यह गेम सूट करता है.’
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से किया डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में आसानी से शामिल कर लिया. 26 साल के टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इसी साल सितंबर में भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में डेब्यू किया. उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 में 27 गेंदों पर 54 रन की पारी खेलकर अपनी काबिलियत दिखाई. डेविड ने हैदराबाद टी20 में अपनी अर्धशतकीय पारी में 4 छक्के और दो चौके लगाए.