अपना घर हो, जिसमें पूरा परिवार खुशी से रह सके आदि। ऐसे सपने हर मीडिल क्लास आदमी देखता है, लेकिन क्या सबका खुद का घर हो पाता है? इस सवाल का जवाब आप खुद से अच्छा दे पाएंगे। दरअसल, महंगाई के इस दौर में जो सैलरी मिलती है उसमें लोग अपने घर के खर्चे और अन्य काम करते हैं। ऐसे में जब घर लेने का प्लान बनता है, तो लोग फिर लोन की तरफ देखते हैं। दरअसल, बैंक और कुछ एनबीएफसी कंपनियां लोगों को लोन देती है। इसमें एक अवधि के लिए आप होम लोन ले सकते हैं, और अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं। लेकिन इस दौरान लोग ये भूल जाते हैं कि उन्हें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अगर आप होम लोन लेने जा रहे हैं, तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…
आप जब लोन लेते हैं, तो आपको वो पैसे ईएमआई में लौटाने होते हैं। हर महीने की ईएमआई बैंक आपकी तय कर देता है। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप अच्छे से जान लें आपकी ईएमआई कितनी है, और ये उतनी ही बनवाएं जितनी आप हर माह भर पाएं।
ब्याज की दर जान लें
बैंक जो भी पैसा आपको लोन के रूप में देता है, उस पर आपको बैंक को ब्याज देना होता है। इस पैसे को आपकी ईएमआई में जोड़ दिया जाता है। ऐसे में आपको जानना चाहिए कि आपको मूल धन पर कितना ब्याज देना है।
दस्तावेज की जांच
जब आप होम लोन लेते हैं, तो आपको कई तरह के दस्तावेज साइन करवाए जाते हैं। यहां तक कि आपको कैंसिल चेक भी देने पड़ते हैं। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप हर दस्तावेज को ठीक से पढ़ें और उसके बाद ही साइन करें। इसके अलावा हर एक बात को लिखित में अपने पास रखें।
क्लोजिंग के बारे में जान लें
कई बार ऐसा होता है कि लोन के बीच में आपके पास पैसे आ जाते हैं, और आप चाहते हैं कि आप लोन के पैसे भरकर इसे खत्म कर दें। ऐसे में आपको जानना चाहिए कि आपको क्लोजिंग चार्ज कितना देना होगा, ताकि आपको बाद में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।