Gold and Silver Price in Jaipur: धनतेरस पर राजस्थान में बिखरी स्वर्णिम आभा, परवान पर चढ़े भाव

जयपुर. धनतेरस (Dhanteras) पर राजस्थान की राजधानी जयपुर और जोधपुर समेत विभिन्न जिलों में सोने-चांदी की खरीदारी के चलते पूरे प्रदेश में स्वर्णिम आभा फैली हुई है. धनतेरस पर सोने-चांदी के भावों में जबर्दस्त उछाल (Huge jump in gold and silver prices) आया हुआ है. धनतेरस पर सोने-चांदी की खरीदारी को शुभ मानने के कारण आज जयपुर समेत सभी सर्राफा बाजारों में जमकर खरीदारी हो रही है. जयपुर में धरतेरस पर 21 कैरेट सोने के भाव आठ सौ रुपये तक चढ़ गए. वहीं चांदी भी 1900 रुपए प्रतिकिलो चढ़ी हुई है.

जयपुर सर्राफा बाजार के धनतेरस पर खुले भावों के मुताबिक 24 कैरेट सोने ने शनिवार को 800 रुपए की छलांग लगाई हैण् सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अनुसार 24 कैरेट सोना शुक्रवार को जहां 51400 रुपए प्रति दस ग्राम था वह धनतेरस पर 52200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड शुक्रवार को जहां 4930 रुपए प्रति ग्राम था वह आज 80 रुपए के उछाल के साथ 5010 रुपए पर आ पहुंचा. धनतेरस पर सोने के भावों में बढ़ोतरी के बावजूद खरीदारी जोरों पर है.

राजस्थान में एक हजार करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान
इसी तरह से 18 कैरेट गोल्ड भी कल के मुकाबले 80 रुपए के जंप के साथ 4310 प्रति ग्राम पर आ टिका. कुछ ऐसा ही हाल 14 कैरेट सोने के भावों का रहा है. वह भी शुक्रवार के मुकाबले के 80 रुपए के उछाल के साथ 3410 रुपए आ गया. 18 कैरेट गोल्ड शुक्रवार को 4230 रुपए और 14 कैरेट सोना 3310 रुपए प्रति ग्राम था. कुल मिलाकर 22, 18 और 14 कैरेट सोना प्रति ग्राम 80-80 रुपए चढ़ा है. धनतेरस पर राजस्थान में एक हजार करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान जताया जा रहा है. हॉलमार्का ज्वैलरी की मांग सबसे ज्यादा हो रही है.

चांदी में 1900 रुपए प्रति किलो तेजी आई
धनतेरस पर सोने की तरह ही चांदी के तेवर भी चढ़े हुए हैं. जयपुर सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी 57600 रुपए प्रति किलो थी. वह धरतेरस पर 59500 रुपए प्रति किलो हो गई. चांदी में 1900 रुपए प्रति किलो तेजी आई है. चूंकि धनतेरस पर सोने और चांदी दोनों की खरीदारी शुभ मानी जाती है. इसलिए बाजार में इनकी खरीदारी जोरों पर हैं. धनतेरस पर सोने-चांदी के सिक्कों की भारी डिमांड बनी हुई है.

जयपुर में 500-600 सौ करोड़ रुपए के कारोबार की संभावना
जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल के अनुसार हालांकि पहले के मुकाबले इस बार दीवाली पर सोने-चांदी में मंदी है. लेकिन कोरोना काल के बाद इस बार सर्राफा बाजार में उठाव है. बाजार में अच्छा माहौल बना हुआ है. खरीदारी भी 25 से 30 फीसदी उठाव आने उम्मीद है. प्रदेशभर में करीब एक हजार करोड़ रुपये का सोने-चांदी का बिजनेस होने की संभावना है. इसमें से पांच सौ से छह सौ करोड़ रुपए का कारोबार जयपुर में होने की उम्मीद है. शादियों के हिसाब से भी खरीद हो रही है.