नई दिल्ली. अगर आप भी इस त्यौहारी सीजन सस्ता सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये अच्छा मौका है. बुधवार को सोने की कीमतों (Gold Price) में गिरावट दर्ज की गई. कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों के अपने सौदे कम किये जाने से वायदा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 435 रुपये टूटकर 49,282 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में गिरावट आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 435 रुपये टूटकर 49,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 49,717 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,600 रुपये गिरकर 54,765 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,615.7 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी की कीमतों में कमी आई और यह 18 डॉलर प्रति औंस पर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं जिसके चलते दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर मांग में 435 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई.
बढ़ सकती है ज्वैलरी की डिमांड
त्यौहारी सीजन इन दोनों धातुओं के कम दाम होने की वजह से ज्वैलरी की डिमांड बढ़ सकती है. हालांकि सोने और चांदी की मौजूदा कीमतें पिछले 2 साल के मुकाबले काफी कम है. दरअसल ये भाव सितंबर 2020 की तुलना में आज काफी कम है.