सोना 200 रुपये महंगा, चांदी 54 हजार के करीब, चेक करें 10 ग्राम गोल्‍ड का लेटेस्‍ट रेट

नई दिल्‍ली. वैश्विक बाजार में आई तेजी का असर भारतीय बाजार पर हुआ है आज यानी मंगलवार, 6 सितंबर को सोने और चांदी के भाव में तेजी है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर कारोबार की शुरूआत में आज सोने का भाव (Gold Price Today) 0.39 फीसदी  मजबूत हुआ है. चांदी ने भी आज सोने का अनुसरण किया है और शुरुआती कारोबार में इसमें 0.86 फीसदी का उछाल आया है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने का भाव 0.68 फीसदी चढ़ा है तो चांदी के भाव में भी तेजी है.

एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना सुबह 9:10 बजे 198 रुपये बढ़कर 50,631 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने में ट्रेडिंग आज 50,555 रुपये से शुरू हुई थी. भाव खुलने के बाद इसमें तेजी आई. एक बार रेट 50,6855 रुपये हो गया. लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई और 50,631 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करने लगा.

चांदी में आया उछाल
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी की चमक बढ़ी है. चांदी का रेट मंगलवार को  461 रुपये तेज बोला गया और भाव प्रति किलो 53851 रुपये हो गया है. चांदी में आज कारोबार की शुरूआत 53,980 रुपये से हुई थी. कुछ देर बाद भावों में प्रति किलो 80 रुपये की गिरावट आई और यह 53,851 रुपये प्रति किलो बोला जाने लगा.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना और चांदी तेज
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के भावों में तेजी देखी जा रही है. सोने का भाव 0.68 फीसदी उछलकर 1719.72 डॉलर प्रति औंस हो गया है. इसी तरह आज चांदी का हाजिर भाव भी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में मजबूत हुआ है. आज चांदी 2.08 फीसदी की तेजी के साथ 18.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

सोमवार को आई थी तेजी
सोमवार, 5 सितंबर को घरेलू बाजार में सोने के भाव प्रति दस ग्राम 113 रुपये चढ़े थे. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोना महंगा होकर 50,985 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया था. सोने के साथ सोमवार को चांदी के भाव में भी तेजी रही थी. चांदी प्रति किग्रा 428 रुपये तेजी के साथ प्रति किग्रा 53,980 रुपये पर पहुंच गई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों बहुमूल्य धातुओं का भाव सोमवार को स्थिर थे. इनके भाव क्रमश: 1,711 डॉलर प्रति औंस और 18.15 डॉलर प्रति औंस पर थे.