Gold Price Today: फेस्टिव सीजन में बना गहने खरीदने का मौका, लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ गोल्ड, सिल्वर भी लुढ़का

सोने-चांदी की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है.

सोने-चांदी की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है.

नई दिल्ली. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली. दिल्ली में सोने की कीमत 343 रुपये घटकर 51,105 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. सोमवार को भी सोना गिरावट के साथ 51,448 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, बात करें चांदी की तो यह 1,071 रुपये लुढ़ककर 58,652 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

बता दें कि सोमवार को सिल्वर की कीमत में गिरावट दर्ज की गई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत कम हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1,664.3 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी गिरकर 19.34 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा है कि कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड इस हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि इसका कारण मजबूत डॉलर और ब्याज दरों में फिर से बढ़ोतरी की आशंका है.

सोने की शुद्धता कैसे जांचें?
आप केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई बीआईएस केयर ऐप के जरिए सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. आप इस ऐप के जरिए पता लगा सकते हैं कि आपके द्वारा खरीदा गया सोना असली है या नहीं. अगर आपको सोने की क्वालिटी पर शक है तो आपकी इसकी जानकारी भी ऐप पर दर्ज कर सकते हैं और जहां से आपने सोना खरीदा है उसकी शिकायत भी कर सकते हैं. आपकी शिकायत पर संबंधित विभाग ने क्या कार्रवाई की है इसकी जानकारी भी आपको मिलती रहेगी.

बाजार का टूटना जारी
आज शेयर बाजार में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. यह इस हफ्ते का लगातार दूसरा दिन है जब शेयर मार्केट ने लोगों का पैसा डुबाया है. बीएसई का सेंसेक्स आज 843.79 अंकों (1.46 फीसदी) की गिरावट के साथ 57,147.32 पर बंद हुआ है. वहीं, 50 शेयरों वाले निफ्टी में 275.00 अंकों (1.60 फीसदी) की गिरावट आई और यह 16966.00 पर बंद हुआ. इससे पहले सोमवार को भी मार्केट में तेज गिरावट देखने को मिली थी. केवल भारतीय ही नहीं वैश्विक बाजार भी गिरावट से अछूते नहीं रहे हैं. सोमवार को अमेरिका का Dow Jones 93.91 अंक, S&P 500 में 93.91 अंक और Nasdaq 110.30 अंक लुढ़का था. एशियाई बाजारों में NIKKEI 225 में 714.86 अंक की गिरावट थी. वहीं, KOSPI में 40.77 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी.