Gold Reserves by Country : दुनियाभर के देशों में सबसे अधिक गोल्ड रिजर्व यूएस के पास है। यूएस के पास 8,133 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है। वहीं, भारत के पास 787 टन गोल्ड रिजर्व है। पाकिस्तान की बात करें, तो इसके पास केवल 64 टन सोना ही है। कोरोना काल में सेंट्रल बैंक्स ने खूब सोना खरीदा था।
कोरोना काल में सेंट्रल बैंक्स ने खरीदा था खूब सोना
आपने देखा होगा दुनिया में आर्थिक मंदी की स्थिति होने पर सेंट्रल बैंक सोना खरीदना शुरू कर देते हैं। कोरोना काल में सेंट्रल बैंक्स ने यही किया था। इन्होंने जमकर सोना खरीदा था। जिससे यह मुश्किल समय में काम आ सके। मंदी के समय में सोने की कीमतों में उछाल आता है। ऐसे समय में सेंट्रल बैंक यह सोना बेचकर देश की अर्थव्यवस्था को बचाते हैं।
अमेरिका के पास है सबसे ज्यादा सोना
वर्ल्ड और स्टेटिस्टिक्स ने ट्विटर पर दुनियाभर के देशों के गोल्ड रिजर्व की लिस्ट जारी की है। इसके अनुसार दुनिया में सबसे अधिक स्वर्ण भंडार अमेरिका के पास है। यूएस के पास 8,133 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व (US Gold Reserves) है। एक मिट्रिक टन में 1,000 किलोग्राम होते हैं। यूएस के बाद सबसे अधिक गोल्ड रिजर्व जर्मनी के पास है। जर्मनी के पास 3,355 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर है इटली। इसके पास 2,452 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है। चौथे नंबर पर फ्रांस है, जिसके पास 2,437 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है। लिस्ट में पांचवें नंबर पर रूस है, जिसके पास 2,299 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है।
भारत के पास कितना है सोना?
चीन के पास भी कोई कम स्वर्ण भंडार नहीं है। इस देश के पास 2,011 टन गोल्ड रिजर्व है। चीन के बाद आते हैं स्विट्जरलैंड और जापान। इनके पास क्रमश: 1,040 टन और 846 टन गोल्ड रिजर्व है। इस लिस्ट में भारत नौवें स्थान पर है। भारत के पास 787 टन गोल्ड रिजर्व है। गोल्ड रिजर्व की इस मात्रा में उतार-चढ़ाव आता रहता है। भारत के बाद इस लिस्ट में नीदरलैंड, तुर्की, सऊदी अरब, यूके, स्पेन, पोलैंड, सिंगापुर, ब्राजील आर स्वीडन है।
पाकिस्तान के पास सिर्फ 64 टन सोन
वर्ल्ड और स्टेटिस्टिक्स द्वारा जारी इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर नाइजीरिया है, जिसके पास 21 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है। इससे ऊपर मलेशिया के पास 38 टन, फिनलैंड के पास 49 टन, अर्जेंटीना के पास 61 टन और पाकिस्तान के पास 64 टन सोना है।