सोने में 47 रुपये की तेजी, चांदी में 496 रुपये का उछाल, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के साथ भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट्स में तेजी दर्ज की गई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने (Gold) की कीमत में 47 रुपये की तेजी आई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज  496 रुपये की उछाल दर्ज हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

जानें क्‍या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम 47 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 50,729 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,682 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
दिल्‍ली सर्राफा बाजार में चांदी भी 496 रुपये उछलकर 53,429 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 52,933 रुपये प्रति किलोग्राम था.

एचडीएफसी के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 1,702 डॉलर प्रति औंस थी, जिससे यहां भी इसके भाव मजबूत रहे.’’

सोने का रेट जानना है बेहद आसान, इस नंबर पर दें मिस्ड कॉल
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

जेम्स और ज्वेलरी के निर्यात में मामूली गिरावट
बता दें कि देश का जेम्स और ज्वेलरी निर्यात जुलाई में एक साल पहले के समान महीने की तुलना में मामूली घटकर 24,913.99 करोड़ रुपये रह गया. जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने गुरुवार (25 अगस्त, 2022) को यह जानकारी दी. एक साल पहले समान महीने में जेम्स और ज्वेलरी निर्यात 25,157.64 करोड़ रुपये रहा था.