सोना चमका-चांदी फीकी, खरीदने से पहले चेक करें कितना पहुंचा 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट?

चांदी का रेट भी आज एमसीएक्‍स पर 0.06 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है.

चांदी का रेट भी आज एमसीएक्‍स पर 0.06 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है.

नई दिल्‍ली. भारतीय वायदा बाजार में आज सोमवार, ?31 अक्‍टूबर को सोने के भाव जहां मजबूती लिए हुए है, वहीं चांदी के रेट में हलकी मंदी आई है. हालांकि, तरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के भाव लुढ़के हैं. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) सोमवार को शुरुआती कारोबार में 0.04 फीसदी तेजी लिए हुए है. वहीं, चांदी का रेट भी आज एमसीएक्‍स पर 0.06 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है.

वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 9:05 बजे 20 रुपये तेज होकर 50,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव आज 50,266 रुपये पर खुला था. खुलने के बाद एक बार यह 50,299 रुपये तक चला गया. लेकिन थोड़ी देर बाद यह कमजोर होकर वापस 50,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी उल्‍टी दिशा में चली है. चांदी का रेट आज 36 रुपये गिरकर 57,444 रुपये हो गया है. चांदी का भाव 57,307 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 57,454 रुपये तक चला गया. लेकिन बाद में चांदी का रेट थोड़ा गिरकर 57,444 रुपये पर ट्रेड करने लगा.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में जारी है गिरावट
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी ने सप्‍ताह की शुरुआत गिरावट से की है. सोने और चांदी के भाव आज मंदे हैं. सोने का हाजिर भाव आज 0.15 फीसदी गिरकर 1,642.67 डॉलर प्रति औंस हो गया है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी नीचे आया है. चांदी का हाजिर भाव आज 0.41 फीसदी टूटकर 19.17 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

पिछले सप्‍ताह सर्राफा बाजार में आई तेजी
पिछले सप्‍ताह भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई थी. वहीं चांदी भी महंगी हुई है. थी. पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 58 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी दर्ज की गई तो चांदी के भाव में 823 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले सप्‍ताह (24 से 28 अक्टूबर) की शुरुआत में यानी 25 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने का रेट 50,444 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 50,502 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी 56,596 से बढ़कर 57,419 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.