Gold-Silver Price: ऑल टाइम हाई से 7,490 रुपये सस्ता मिल रहा सोना, आज इतनी हो गई कीमत

नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बजार में सोने-चांदी के दाम में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है. साथ ही सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 7,490 रुपये सस्ता बिक रहा है. 

MCX वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार की सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर जून डिलिवरी वाले सोने का भाव 0.05 फीसदी यानी 23 रुपये की तेजी के साथ 50,842 रुपये दर्ज किया गया. इस दौरान 2,641 लॉट के लिए कारोबार हुआ.  

गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार

गुड रिटर्न वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 47,910 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर है. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 52,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है.  

बता दें कि, अगस्त 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर था. 22 कैरेट सोने की मौजूदा कीमत 47,910 रुपये प्रति दस ग्राम से ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें तो सोना 7,490 रुपये सस्ता बिक रहा है.

गुरुवार की सुबह जहां सोने के दाम में इजाफा देखने को मिला, वहीं चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई. गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार की सुबह चांदी 500 रुपये की गिरावट के साथ 61,500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही थी. 

अलग-अलग शहरों में सोने का भाव

गुड रिटर्न वेबसाइट से मिले आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार की सुबह राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 47,910 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई. वहीं मुंबई में भी आज 22 कैरेट गोल्ड 47,910 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 48,380 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. वहीं कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 47,910 रुपये प्रति दस ग्राम है.