देश को एक बार फिर एसएस राजामौली ने गर्व महसूस करवाया है। उनकी फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स मिला है। उसे बेस्ट सॉन्ग (मोशन पिक्चर) की कैटगरी में नॉमिनेट किया गया था और उसे बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के खिताब से नवाजा गया है। देखिए तस्वीरें-
एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण के लिए साल 2023 ढेर साली खुशियां लेकर आया है। पहले उनकी फिल्म ‘RRR’ को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया और अब इसी मूवी के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स मिला है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इसकी घोषणा होने पर स्टारकास्ट और डायरेक्टर का गर्व से सीना चौड़ा होता दिखाई दे रहा है।
गोल्डन ग्लोब्स में RRR को रिप्रेजेंट इसके डायरेक्टर एसएस राजामौली और स्टार्स जूनियर एनटीआर और राम चरण कर रहे हैं, जिनके साथ उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी भी हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण ने 1920 के ब्रिटिश राज के समय भारत के स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू की भूमिका निभाई थी। कलाकारों में आलिया भट्ट और अजय देवगन के साथ-साथ ब्रिटिश अभिनेता रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस शामिल थे।
इस कैटगरी में नॉमिनेट हुआ था गाना ‘नाटू नाटू’
‘नाटू नाटू’ के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावनी ने घोषणा के बाद स्टेज पर जाकर ट्रॉफी ली और इसके बादगोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के साथ पोज भी दिया। केरावनी ने सॉन्ग ‘नाटू नाटू’के लिए ये अवॉर्ड अपने नाम किया है। इसे बेस्ट सॉन्ग (मोशन पिक्चर) की कैटगरी में नॉमिनेट किया गया था।
अवॉर्ड के साथ एमएम केरावनी।
RRR ने विश्व स्तर पर की थी इतनी कमाई
आरआरआर ने ग्लोबल लेवल पर 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। पहले ही न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स में राजामौली बेस्ड डायरेक्टर सहित कई इंटरनेशनल ऑनर जीत चुकी है। RRR ऑस्कर की तमाम कैटगरी में भी शॉर्टलिस्ट हुई है। उम्मीद है कि किसी एक कैटगरी में नॉमिनेट भी हो जाएगी।