खुशखबरीः साल में मुफ्त मिलेंगे 3 रसोई गैस सिलेंडर, 1 अप्रैल से यहां सीएनजी होगी सस्ती

हाल ही में रसोई गैस सिलेंडर, सीएनजी और पीएनजी के दाम में बढ़ोतरी से आम लोगों को एक के बाद एक महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. जबकि पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अगर सरकार मुफ्त सिलेंडर देने की घोषणा कर दे और सीएनजी के दाम घटा दे तो उपभोक्ताओं को महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी.

यह राज्य देगा मुफ्त सिलेंडर

पांच राज्यों के विधानसभा चुवाव में बीजेपी सहित कई पार्टियों ने मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. पांचों राज्यों में सरकारें बन चुकी हैं. अपने वादे को पूरा करने के तहत प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली गोवा की बीजेपी सरकार ने एक साल में 3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने की मंगलवार को घोषणा की है. प्रमोद सावंत ने 28 मार्च को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा था कि वे गोवा के लोगों के जीवनस्तर को बेहतर बनाएंगे और राज्य को विकास की दिशा में आगे बढ़ाएंगे