हिमाचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है। दुबई में आईसीसी की बैठक में जिन 12 स्टेडियमों को शॉर्टलिस्ट किया गया है उनमें एचपीसीए धर्मशाला मैदान भी शामिल है। अक्टूबर व नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के मैचों के आयोजन के लिए धर्मशाला में मैच खेले जाएंगे। पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।
गौरतलब है की इस दफा उत्तर भारत के धर्मशाला व दिल्ली को ही इस लिस्ट में शामिल किया गया है। इसके अलावा अन्य मुकाबले बैंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट व मुंबई को विश्व कप मैचों को आयोजित करने का अवसर मिला है। अभी तक धर्मशाला स्टेडियम में विश्वकप मैचों को मेजबानी में टी 20 विश्वकप के नौ मुकाबले खेले गए।
यह दूसरी दफा होगा जब धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम विश्व कप क्रिकेट के मैच आयोजित करेगा। इस विश्वकप में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। जिनमें से धर्मशाला स्टेडियम में करीब तीन से 4 मैच खेले जा सकते है।