Barmer News: बाड़मेर के रेल यात्रियों को रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिली है..
बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर के रेल यात्रियों को रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिली है. अब उन्हें बाड़मेर से मथुरा के लिए सीधी ट्रेन मिल गई है. बांदीकुई और दौसा के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा. दरअसल, रेलवे ने बाड़मेर-जयपुर सुपर फास्ट ट्रेन को मथुरा तक विस्तार देने के आदेश जारी किए हैं. यह ट्रेन 14 नवंबर से चलेगी. बांदीकुई और दौसा में ट्रेन का ठहराव होगा. बाड़मेर के लोग लंबे समय से इस ट्रेन मथुरा तक विस्तारित करने की मांग कर रहे थे. बाड़मेर से चलकर जयपुर आने वाले श्रद्धालु और यात्री अब सीधे मथुरा की यात्रा कर सकेंगे.
ट्रेन नंबर 20489/20490 फिलहाल बाड़मेर-जयपुर और जयपुर-बाड़मेर के बीच चल रही है. रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर विवेक कुमार सिन्हा ने गुरुवार को आदेश जारी करके इसके मथुरा तक चलाने के आदेश दिए हैं. ट्रेन का संचालन सप्ताह में 5 दिन मथुरा तक होगा. बाड़मेर से यह ट्रेन बुधवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार एवं सोमवार को रात 07:40 बजे रवाना होकर जोधपुर, जयपुर और अलवर होते हुए दोपहर 12:15 पर मथुरा पहुंचेगी. जयपुर के बाद यह ट्रेन गांधीनगर, जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई जंक्शन, राजगढ़, अलवर, रामगढ़, गोविंदगढ़, ब्रजनगर, डीग, गोवर्धन गिरिराजजी पर ठहराव करेगी.
बाड़मेर से मथुरा के लिए सीधी ट्रेन 14 नवंबर से चलेगी..
यह ट्रेन मथुरा से उसी दिन शाम 16:00 बजे (शाम 4 बजे) बाड़मेर के लिए वापस रवाना होगी. अलवर शाम 6:35 बजे (शाम 6:35 बजे), जयपुर 21 बजे (रात 9 बजे) और अगले दिन बाड़मेर सुबह 6 बजे पहुंचेगी.राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी है. भिवानी-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-भिवानी के बीच नियमित रूप से ट्रेन का परिचालन 5 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इस ट्रेन के संचालन से खाटू श्याम जी के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. गाड़ी संख्या 14705 भिवानी-ढेहर का बालाजी प्रतिदिन भिवानी से सुबह 05: 45 (सुबह पौने 6 बजे) जयपुर के लिए रवाना होगी और दोपहर 12.20 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 14706 ढेहर का बालाजी से 15:50 बजे भिवानी के लिए रवाना होगी और रात 22:10 बजे भिवानी पहुंचेगी.