Good News: कोरोना की बोरियत ने बनाया यूट्यूबर, अब हैं देश के सबसे मशहूर व्‍लॉगर, सौरभ जोशी में क्‍या है खास

Sourav Joshi vlogger: सौरभ जोशी आज छोटे शहरों और गांवों में रहने वाले युवा का रोल मॉडल बन चुके हैं। हर दूसरा युवा उनकी ही तरह यूट्यूब पर छा जाना चाहता है। लेकिन सौरभ जोशी की खासियत उनकी मौलिकता, सादगी और फैमिली कंटेंट है जिसकी वजह से उन्‍हें लगभग हर आयु वर्ग के लोगों ने पसंद किया है।

देहरादून: कहा जाता है कि ज्ञान वही जो आपको सशक्‍त करे, आजाद करे। कोरोना में इंसान को सबसे ज्‍यादा बंदिशों का सामना करना पड़ा। लेकिन कुछ लोग थे जिन्‍होंने बंदिशों में भी उड़ान भरनी सीख ली। ऐसे ही उत्‍तराखंड के हलद्वानी के 23 साल के यूट्यूबर सौरभ जोशी (sourav joshi)। सौरभ जोशी यूट्यूब पर अपने वीडियोज की वजह से देश भर के टॉप व्‍लॉगर यानि वीडियो ब्‍लॉग (saurav joshi vlogger) बनाने वाले के रूप में मशहूर हैं। एक साधारण परिवार का यह युवा आज अपने परिवार की लगभग हर जरूरत पूरी कर चुका है, अब उनके रुपहले सपने पूरे कर रहा है।

सौरभ जोशी के पिता हरीश जोशी एक साधारण से पेंटर थे। वह लगभग दो दशक तक हरियाणा में रहे, आर्थिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं थी। लोगों के घरों में रंग रोगन करने के बाद दिन भर में महज तीन-चार सौ रुपये मिलते थे। परिवार की कुछ जरूरतें पूरी होतीं, कुछ अगले महीने के लिए टाल दी जातीं। यह आगे भी चलता रहता अगर कोरोना के दौरान सौरभ ने यूट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करने न शुरू किए होते।

लॉकडाउन में आजादी की ताजी हवा
सौरभ ने अपने और अपने छोटे भाई की जिंदगी के छोटे-छोटे पलों पर वीडियो बनाकर अपलोड करने शुरू कर दिए। ये वीडियो लॉग या व्‍लॉग के रूप थे। लॉकडाउन के दौरान में घरों में कैद लोगों के लिए यह ताजी हवा की तरह था। दो साल पहले का उनका एक वीडियो है, ‘पीयूष की नई साइकिल’ इस वीडियो को अब तक 3.8 करोड़ बार देखा जा चुका है। इसमें वैसे देखा जाए तो कुछ खास नहीं है। न स्‍पेशल इफेक्‍ट, न चमकदार सेट और न भारीभरकम स्क्रिप्‍ट फिर भी लोगों ने इसे खूब सराहा क्‍योंकि इसमें मध्‍यवर्गीय परिवार की मामूली खुशियों से लोग खुद को आसानी से कनेक्‍ट कर पा रहे थे।

आज 18 मिलियन चाहने वाले हैं
आज उनके 18 मिलियन सब्‍सक्राइर्ब्‍स हैं। ये लोग सौरभ की जिंदगी, उनके शौक पर बने वीडियो देखने के लिए दीवाने हैं। वह पहाड़ी व्‍यंजनों और उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता पर भी वीडियो बनाते हैं। उनकी विशेषता बिना बनावटी स्क्रिप्‍ट के आम युवा की जिंदगी की झलक दिखाना है।

परिवार के सपने पूरे किए
इसकी बदौलत वह अपने परिवार को एक घर और अपने लिए कई गाड़ियां खरीद चुके हैं। सौरभ से मिलने के लिए फिल्‍म अभिनेता आशीष विद्यार्थी, अभिनेत्री भारती सिंह जा चुके हैं। मीडिया में अकसर उनकी सक्‍सेस स्‍टोरी छपती हैं। उनकी कमाई के आंकड़ों के अनुमान लगाए जाते हैं।

बेहतरीन स्‍केच भी बनाते हैं
सौरभ ग्वालियर से बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीएफए) कोर्स कर रहे हैं। वह खूबसूरत स्‍केच भी बनाते हैं, उनका एक और यूट्यूब चैनल है ‘सौरभ जोशी आर्ट्स’। सौरभ की कामयाबी से प्रेरणा लेकर ढेरों युवाओं ने अपने यूट्यूब चैनल शुरू क‍िए, बहुतों को कामयाबी मिली भी।

छोटे शहरों की उम्‍मीद के प्रतीक बन चुके हैं
आज सौरभ जोशी छोटे शहरों, गांवों में रहने वाले ऐसे युवा का प्रतीक बन गए हैं जो अपने दम पर कामयाबी के शिखर तक पहुंच सकता है। उनकी सफलता की कहानी ऐसे क्षेत्रों के युवाओं को एक उम्‍मीद बंधाती है। लेकिन जरूरत है उन तत्‍वों को समझने की जिसने एक 12वीं पास स्‍टूडेंट को देश का सबसे मशहूर व्‍लॉगर बना दिया।