इस फैसले से रेलवे के लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा
सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी ने दी है। सरकार ने इन कर्मियों के महंगाई भत्ते में 14 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही 10 महीने से अटका हुआ एरियर भी इन इन कर्मचारियों को दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से रेलवे के लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के लिए आदेश जारी करते हुए कहा है कि इन केंद्रीय कर्मचारियों को 10 महीने का बकाया एरियर दिया जाएगा। साथ ही इनके महंगाई भत्ते में 14 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी । हालांकि रेलवे बोर्ड ने कथित तौर पर दो भागों में डीए वृद्धि की घोषणा की है। महंगाई भत्ते में 1 जुलाई 2021 से 7 प्रतिशत और 1 जनवरी से 2022 से 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है । पहले 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी उन कर्मचारियों के लिए लागू होगा , जो छठे वेतन आयोग के तहत आते है।
फिलहाल छठे वेतन आयोग के वेतन पाने वाले कर्मचारियों को 189 प्रतिशत डीए मिल रहा है। इन कर्मचारियों का डीए 1 जुलाई 2021 से बढ़कर 196 फीसदी के आधार पर ही दिया जाएगा । इसी तरह 1 जनवरी 2022 से 7 प्रतिशत की वृद्धि करने पर यह बढ़कर 203 प्रतिशत के आधार पर कर्मचारियों को मिलेगी। दो बढ़ोतरी को मिलाकर, कर्मचारियों को उनके मई के वेतन में 10 महीने के बकाया एरियर के साथ भुगतान किया जाएगा। ऐसे में अगर कर्मचारियों को एक साथ डीए बढ़ोतरी और 10 महीने का बकाया भुगतान किया जाता है तो सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी होगी।