एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni: The Untold Story), वो फ़िल्म जिसे लोग धोनी का फ़ैन बनकर देखने गए थे और फ़िल्म देखकर वो सुशांत सिंह राजपूत के भी फ़ैन बन गए. ये देश के शीर्ष और सबसे चहेते क्रिकेटर्स में से एक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बायोपिक है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने फ़िल्म में धोनी का किरदार निभाया. 2016 में रिलीज़ हुई ये फ़िल्म एक बार फिर सिनेमा थियेटर्स में रिलीज़ होने वाली है.
फिर से रिलीज़ होगी MS Dhoni: The Untold Story
रिलीज़ के 6 साल बाद, 12 मई को भारतीय सिनेमा थियेटर्स में फिर से रिलीज़ होगी एमएस धोनी की बायोपिक. ये फ़िल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होगी. 2016 में रिलीज़ हुई ये फ़िल्म साल की सुपरहिट फ़िल्मों में से एक थी. फ़िल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था. फ़िल्म में अनुपम खेर, भूमिक चावला, दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी समेत कई कलाकार नज़र आए थे.
सोशल मीडिया पर दी सूचना
Star Studios ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी दी है. ट्विटर पोस्ट में फ़िल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया. कैप्शन में लिखा गया, ‘जब माही फिर पिच पर आएगा, पूर इंडिया सिर्फ़ धोनी! धोनी! धोनी! चिलाएगा. 12 मई को एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी रि रिलीज़ होगी.’
बिक्रम दुग्गल, वायस प्रेसिडेंट ऐंड हेड ऑफ़ स्टूडियोज़, स्टार ऐंड डिज़नी इंडिया ने कहा, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी स्टार स्टूडियोज़ के लिए ही नहीं दुनियाभर में बसे भारतीयों के लिए स्पेशल फ़िल्म है. फ़िल्म में हमारे सबसे सफ़ल क्रिकेट कैप्टन का सफ़र दिखाया गया है. रि-रिलीज़ करने का एक ही मकसद है, धोनी के फ़ैन्स को उन मैजिकल मोमेंट्स को बड़े पर्दे पर दोबारा जीने का मौका देना.’
सुशांत पर आया था धोनी को गुस्सा
कैप्टन कूल को भी गुस्सा आता है. धोनी ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुए एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि एक बार वो सुशांत सिंह राजपूत पर बरस पड़े थे. धोनी ने कहा, ‘वो एक ही सवाल बार-बार पूछता था. अगर उसे एक जैसा जवाब मिलता तब वो यकीन करता और फिर दूसरा सवाल पूछता. मैं सच बता रहा हूं.’ धोनी ने ये भी कहा कि वो अपने बारे में बात करते-करते बोर हो जाते थे. मैं कहता था, ‘शुरुआत में अपने बारे में बात करने में बहुत अजीब लगता था. मैं कहता था कि मुझे ब्रेक चाहिए. मैं जा रहा हूं.’
ये बायोपिक सुशांत सिंह राजपूत के करियर की भी सबसे सफ़ल फ़िल्मों में से एक थी. सुशांत को कई अवॉर्ड शोज़ में बेस्ट एक्टर कैटेगिरी के लिए नोमिनेट किया गया. 14 जून 2020 को सुशांत सिंह की मौत हो गई. नीरज पांडे ने बताया था कि माही को जब ये खबर मिली तो वो पूरी तरह टूट गए थे.