Message का Reply करने में आलस करने वालों के लिए खुशखबरी, ChatGPT आपके लिए Message टाइप कर देगा!

कुछ लोगों को टेक्स्ट मैसेज का रिप्लाई करने के मामले में बड़े आलसी होते हैं. आलस की इंतहां तो तब हो जाती है जब ऐसे लोग कई दिनों तक टेक्स्ट मैसेज का रिप्लाई नहीं करते. बहुत से लोगों के लिए कॉल पर बात कर लेना सहज होता है, टेक्स्ट मैसेज पर नहीं. अब ऐसे लोगों की समस्या का हल मिल गया है. WhatsApp यूज़र्स ChatGPT को GitHub की मदद से WhatsApp के साथ इंटीग्रेट कर सकते हैं.

आपके लिए मैसेज टाइप करेगा ChatGPT

ChatGPT Can Reply To WhatsApp TextsUnsplash

ChatGPT नामक AI Tool परीक्षा में आने वाले सवालों के उत्तर से लेकर लव लेटर तक लिखने में माहिर है. यूज़र्स के बीच ये टूल काफ़ी हिट हो चुका है. ChatGPT वो सब भी कर सकता है जो गूगल नहीं कर सकता. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, WhatsApp को ChatGPT के साथ इंटीग्रेट करने के बाद ये यूज़र के लिए टेक्स्ट मैसेज भी लिख देगा.

बेफिक्र होकर करिए दोस्तों से बात

ChatGPT द्वारा लिखे गए टेक्स्ट मैसेज मशीनी भी नहीं लगेंगे. ये वैसे ही होंगे जैसा किसी इंसान ने लिखा हो. डेवलपर, डैनिएल ग्रोस ने पाइथन स्क्रिप्ट बनाई है जिसकी मदद से ChatGPT को WhatsApp में इंटीग्रेट किया जा सकेगा. स्क्रिप्ट की मदद से ChatGPT यूज़र के दोस्तों से यूज़र की तरह ही बात करने में सक्ष्म होगा.

WhatsApp पर ChatGPT की सेटिंग कैसे करें?

GitHub Kit Lets Users Add Integrate ChatGPT Into Their WhatsApp Account: HereUnsplash

सबसे पहले https://github.com/danielgross/whatsapp-gpt पर जाएं. एक पेज खुलेगा उस पर Code पर जाएं और क्लिक करें. इसके बाद Download Zip पर क्लिक करें. फाइल ओपन करने पर  ‘WhatsApp-gpt-main’ दिखेगा, इसमें ‘server.py’ डॉक्युमेंट को चुने. ‘python server.py’ को एंटर करें. इसके बाद आपके WhatsApp अकाउंट वाला मोबाइल नंबर OpenAI चैट के साथ इंटिग्रेट हो जाएगा. इसके बाद WhatsApp ओपन करें और Open AI ChatGPT सर्च करें. अब इससे किसी दोस्त या रिश्तेदार या बॉस को टेक्स्ट मैसेज भेजकर टेस्टिंग कर लें.

गौरतलब है कि WhatsApp ChatGPT के साथ थर्ड पार्टी इंटीग्रेशन अलाउ नहीं करता. अगर आप अपने WhatsApp अकाउंट को ChatGPT के साथ इंटीग्रेट करते हैं तो आप मैसेंजर ऐप के टर्म्स ऐंड कंडीशन्स का उल्लंघन करेंगे.