आखिरकार, वार्ड नंबर 7 में शाही महल के आसपास रहने वाले बाशिंदों की मुहिम रंग लाई है। उपायुक्त आरके गौतम ने ओल्ड पोस्ट ऑफिस के गेट से शाही महल के सामने व आसपास के इलाकों को नो पार्किंग जोन घोषित किया है। खास बात ये भी है कि प्रशासन ने शहर में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या को गंभीरता से लिया हैैै। उम्मीद की जा रही है कि शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी इस तरह का कदम उठाया जाएगा।
बहरहाल, पुलिस अधीक्षक व एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर नो पार्किंग जोन के आदेश जारी हुए हैं। पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया कि ओल्ड पोस्ट ऑफिस से शाही महल के आसपास के इलाकों को नो पार्किंग जोन घोषित किया जाए तो वहां रोगी वाहन व अग्निशमन वाहन आसानी से आ-जा सकेंगे। साथ ही पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा
पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि लोडिंग व अनलोडिंग का भी एक निश्चित समय निर्धारित किया जाना अनिवार्य है। उधर, एसडीएम की रिपोर्ट में भी कहा गया कि ओल्ड पोस्ट ऑफिस से लाला रोशन/प्रवीण कुमार की दुकान तक वाहनों की पार्किंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध उचित है। व्यापारी वर्ग के लिए सामान लोडिंग व अनलोडिंग करने की अनुमति भी दी जानी चाहिए।
एसडीएम ने अनुमोदित किया कि इस कार्य के लिए रात्रि 9 बजे से सुबह 9 बजे तक अनुमति होनी चाहिए। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की बैंक संबंधी कार्यों के मद्देनजर स्टेट बैंक नाहन की शाखा के सामने शाही महल की दीवार के साथ 10 दुपहिया व चार चौपहिया वाहनों को पार्क करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
एसपी व एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर जिला दंडाधिकारी आरके गौतम ने मोटर वाहन अधिनियम-1918 की धारा-115 में प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए व जन सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत ओल्ड पोस्ट ऑफिस से लेकर लाला रोशन लाल/प्रवीण कुमार की दुकान तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए नो पार्किंग जोन अधिसूचित किया है। व्यापारी वर्ग के लिए सामान लोडिंग व अनलोडिंग ओल्ड पोस्ट ऑफिस के साथ एक समय में एक वाहन को रात्रि 9 बजे से सुबह 9 बजे तक लोडिंग व अनलोडिंग की अनुमति भी प्रदान की है।
इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के सामने महल की दीवार के साथ 10 दुपहिया व चार चौपहिया वाहनों को भी पार्क करने की अनुमति प्रदान की गई है।
उल्लेखनीय है कि जिला दंडाधिकारी के स्तर पर लंबे अरसे बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़ा अहम आदेश जारी हुआ है। कई मर्तबा ट्रैफिक पुलिस भी नहीं समझ पाती है कि कौन सा क्षेत्र नो पार्किंग में है और कौन सा नहीं।