खुशखबरी! पंजाब के सरकारी कर्मचारियों की शाम तक आ जाएगी सैलरी, गन्‍ना किसानों का बकाया भी आएगा

चंडीगढ़ : पंजाब के सरकारी कर्मचारियों (Punjab Govt Employees) को वेतन न मिलने के मुद्दे पर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि सभी को आज शाम तक वेतन जारी कर दिया जाएगा. उन्‍होंने कहा है कि राज्‍य के खजाने में जितने भी पैसे आते हैं, वह उन्‍होंने लोगों के लिए खोल रखे हैं.

मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस बार GST कलेक्शन 23% बढ़ा है. इस पैसे को हम इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगा रहे हैं. लोगों की कल्याणकारी योजनाओं पर लगा रहे हैं. उन्‍होंने आगे कहा कि गन्ना किसानों (Sugar Cane Farmers) का बकाया पैसा भी आज ही जारी किया जाएगा.दरअसल, इंडियन एक्‍सप्रेस की एक रिपोर्टमें कहा गया है कि सितंबर में छह दिन पंजाब सरकार को अगस्त महीने के लिए अपने कर्मचारियों के वेतन को मंजूरी देना बाकी है. इसमें कहा गया है कि राज्‍य सरकार धन की कमी से जूझ रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक नियम के रूप में, सरकार आमतौर पर हर महीने की पहली तारीख को पिछले महीने के वेतन का भुगतान करती है. इस मामले से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि जीएसटी मुआवजा व्यवस्था खत्म होने के बाद से ही सरकार फंड की कमी से जूझ रही है. राज्य को पिछले वित्त वर्ष में केंद्र से जीएसटी मुआवजे के रूप में 16,000 करोड़ रुपये मिले थे.