खुशखबरी! नाहन में SP कार्यालय के सामने वाली सड़क भी अवैध पार्किंग के लिए खुली…

शहर में बेतरतीब तरीके से अवैध पार्किंग करने के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए खुशखबरी है। यदि, आपको अवैध पार्किंग के लिए चौगान के आसपास या महलात पर जगह नहीं मिल रही है तो आप धड़ल्ले से एसपी कार्यालय के ठीक सामने वाली गुरुद्वारा-महिमा पुस्तकालय वाली सड़क के किनारे  भी निशुल्क पार्किंग हासिल कर सकते हैं।

देहली गेट के समीप बनी गुरुद्वारा पार्किंग व नगर परिषद की पार्किंग में वाहन पार्क कर बेवजह पैसे खर्चने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, पहले एसपी कार्यालय के सामने वाली सड़क पर सुरेंद्रा क्लब से एसपी कार्यालय के डाईवर्शन तक अवैध पार्किंग नजर नहीं आती थी, लेकिन चंद रोज से ये जगह भी पार्किंग के लिए उपलब्ध करवा दी गई है।
अवैध पार्किंग वालों को थोड़ी सावधानी की आवश्यकता है, क्योंकि बुधवार को महलात की घाटी पर कुछ चालान हुए थे।

गुन्नुघाट में शुक्रवार सुबह एक-दो घंटे के लिए होमगार्ड की महिला कर्मी द्वारा अस्पताल की तरफ जाने वाले मार्ग के वन-वे होने का पाठ चालकों को पढ़ाया जा रहा था। हालांकि, कुछ देर बाद स्थिति जस की तस हो गई। ये भी ध्यान रखें कि कई स्थान ऐसे भी है, जहां अवैध पार्किंग फुल होती है। लिहाजा, आपको जहां भी जगह मिले, वहां वाहन पार्क कर दें।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क के साथ बने रहें, क्योंकि हम आपको ऐतिहासिक शहर में अवैध पार्किंग वाले स्थानों के बारे में जानकारी लगातार अपडेट करते रहेंगे। अच्छी बात ये भी है कि नगर परिषद एक वो निर्णय भूल चुकी है, जिसमें ये फैसला हुआ था कि सड़कों के किनारे पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएंगे। इसके बाद न्यूनतम शुल्क वसूला जाएगा।

पक्का तालाब के किनारे ये प्रैक्टिस शुरू भी हुई थी। शुल्क चुकाने वालों को जगह मिले न मिले, मगर यहां अवैध पार्किंग वालों की मौज रहती है।