Good News: सात साल में 40 तालाबों में पानी लौटाया, पीएम मोदी भी नोएडा के इस Pond Man के मुरीद हैं

Pond man Ramveer Tanwar: रामवीर तंवर उस पीढ़ी के हैं जो गांवों के तालाबों, पोखरों और झीलों में खेल-कूदकर बड़ी हुई है। लेकिन जब रामवीर तंवर ने देखा कि उनके बचपन के तालाब अब सूखकर बर्बाद हो चुके हैं तो उनसे रहा नहीं गया। इसके बाद उन्‍होंने इनमें पानी लौटाने का फैसला किया और एक अभियान शुरू किया।

नोएडा: एक समय था जब हर गांव का एक तालाब होता था। यह तालाब ग्रामीण जनजीवन, उसकी परंपराओं का अटूट हिस्‍सा होता था। धीरे-धीरे ये तालाब मिटने लगे। उन्‍हें पाटकर उनपर घर बनाए जाने लगे, कहीं-कहीं उन्‍हें सामूहिक कूडे़दान का रूप दे दिया गया। ग्रेटर नोएडा के डाढा गांव के रामवीर तंवर (Pond man Ramveer Tanwar) का बचपन इन्‍हीं तालाबों के किनारे बीता था। जब बचपन के साथी यों दम तोड़ने लगे तो उन्‍होंने तालाबों को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठा लिया। पिछले सात साल में उन्‍होंने 40 तालाबों में फिर से पानी लौटाया है। इनमें उनके अपने गांव और जिले के ही नहीं दूसरे प्रदेशों के भी तालाब शामिल हैं। उनकी इस उपलब्धि से प्रभावित होकर पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने 24 अक्‍टूबर 2021 को ‘मन की बात’ में उनकी तारीफ की। यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी रामवीर को सम्‍मानित किया है।

रामवीर तंवर ‘पॉन्‍ड मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से भी मशहूर हैं। वह कहते हैं कि जब बचपन में अपने गांव की झील, तालाबों और नदियों में नहाने जाते थे, तो बहुत अच्छा लगता था। लेकिन अब ये सभी चीजे धीरे-धीरे समाप्त हो रहे हैं।

pond man 1

सीएम योगी ने भी किया सम्‍मान

अकेले चले थे, आज कारवां है साथ

इन्‍हें पुनर्जीवित करने के लिए रामवीर तंवर ने साल 2015 में एक अभियान की शुरुआत की। शुरू में तो वह केवल लोगों को जागरुक करते थे। धीरे-धीरे वह इन पर बसे अवैध अतिक्रमण हटाने, तालाबों का सुंदरीकरण करने और पुनर्जीवित करने में लग गए। अकेले ही इस राह पर चलने वाले रामवीर तंवर के साथ आज करीब एक दर्जन साथी हैं।

यूपी के बाहर भी तालाबों को लौटाया जीवन

धीरे-धीरे उनका यह अभियान इतना व्‍यापक हो गया कि उन्‍हें मेकेनिकल इंज‍िनियर की अपनी जॉब भी साल 2018 में छोड़नी पड़ गई। उनका अभियान यूपी से बाहर मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और कर्नाटक तक फैल गया। आम जनता को इस अभियान से जोड़ने के लिए उन्‍होंने ‘सेल्‍फी विद पॉन्‍ड’ की शुरुआत की। इससे लोगों को अपने क्षेत्र के तालाबों की मौजूदा हालत की जानकारी भी होती थी और फिर वे उन्‍हें सुधारने के लिए भी पहल करते थे।

सीएम योगी ने भी किया सम्‍मान‍ित

उनके इस नेक काम में सरकार के अलावा लोगों ने भी आर्थिक सहयोग करना शुरू किया। रामवीर तंवर के इस काम को देखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें गाजियाबाद स्थित एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। योगी ने उनके जल संरक्षण के काम की तारीफ की।