हाइराइडर वर्तमान में सबसे शानदार माइलेज वाली कारों में से एक है.
नई दिल्ली. दिवाली का त्योहार अब दूर नहीं है. ऐसे में भारत में लोग नई गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं. इस दौरान कार, बाइक, स्कूटर सभी तरह के वाहनों की खूब सेल होती है. अगर आप इस दिवाली में नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास ढेरों ऑप्शन हैं. अगर आप स्टाइल, गुड लुक्स के अलावा परफॉर्मेंस भी चाहते हैं तो यहां हम आपको 350cc इंजन से लैस कुछ बाइक्स के बारे में बताएंगे.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
यह इस सेगमेंट में सबसे बड़ी बेस्टसेलिंग बाइक है. यह बाइक 6 वेरियंट्स में मौजूद है. इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये से 2.21 लाख रुपये के बीच है. बाइक में 349cc इंजन दिया गया है.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350
रॉयल एनफील्ड की धांसू बाइक इस दिवाली पर बढ़िया पर्चेज साबित हो सकती है. इसे 3 वेरियंट्स में खरीदा जा सकता है. इसमें रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रिबेल वेरियंट शामिल है.
रॉयल एनफील्ड मीटियर 350
रॉयल एनफील्ड की यह बाइक 3 ट्रिम्स में उपलब्ध है. इसमें फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा ट्रिम्स शामिल हैं. इसकी शुरुआती कीमत 2.01 लाख से 2.19 लाख रुपये के बीच है.
होंडा हाइनेस CB350
इस दिवाली यह बाइक आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है. यह बाइक DLX, DLX Pro मॉडल्स में उपलब्ध है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.98 लाख रुपये से 2.05 लाख रुपये के बीच है. इस बाइक में 348cc इंजन दिया गया है.
जावा पेरक
इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.09 लाख रुपये है. बाइक में 334cc सिंगल सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है. परफॉर्मेंस के मामले यह बाइक बेहद शानदार है. भारत में इसकी टक्कर सीधे रॉयल एनफील्ड की बाइक्स से होती है.