Goods worth about 25 lakhs have been stolen so far from flats near Jatoli in Solan: Vinay Bhagnal

सोलन में जटोली के समीप फ्लैट्स से करीबन 25 लाख का सामान अब तक हो चुका चोरी : विनय भगनाल

सोलन में चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। चोर ज़्यादातर उन घरों को निशाना बना रहे है।  जो काफी दिनों से बंद पड़े हैं और जहाँ लोग काफी कम आते-जाते है। ऐसा ही वाकया सोलन से 8  किलोमीटर दूर  जटोली मंदिर के पास बने फ्लैट्स को चोर लगातार निशाना बना रहे है।  यह फ्लैट्स क्योंकि सुनसान क्षेत्र में है इस लिए शरारती तत्वों का  यहाँ चोरी करना बहुत आसान है।  यही वजह है कि इन फ्लैट्स में अभी तक वह लाखों रुपये के सामान  की चोरी कर चुके है।  पहले उन्होंने सामान चोरी किया अब वह दरवाजे खिड़कियां भी चोरी करने लग गए है।  जिसकी वजह से फलैटस के मालिक विनय भगनाल काफी परेशान नज़र आ रहे है।  उनके द्वारा कई शिकायतें भी जिला प्रशासन को की गई लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।  
अधिक जानकारी देते हुए फ्लैट्स के मालिक विनय भगनाल ने बताया कि कोरोना लॉक डाउन  में चोरों ने पहली बार उनके फ्लैट्स को निशाना बनाया।  जिसमे वह एलईडी और फेंसी लाईटें  , फर्नीचर चोरी कर के ले गए।  जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की।   उसके बाद उन्हें  अब फिर से स्थानीय लोगों ने जानकारी  दी कि उनके फ्लैट्स में फिर से चोरी हो गई है तो उन्होंने यहाँ आ कर देखा तो पता चला कि चोरों उनके फ्लैट्स को कुछ भी सामना नहीं छोड़ा यहाँ तक कि वह तारें सीलिंग , खिड़कियां दरवाजे तक उतार कर ले गए है।  जिसे देख कर ऐसा लगता है कि वह एक से अधिक बार यहाँ आए होंगे और धीरे धीरे कर सारा सामान यहाँ से ले गए है।  उन्होंने बताया कि करीबन 25 लाख रूपये के सामान पर चोर अभी तक हाथ साफ़ कर चुके है।  इस लिए वह जिला प्रशासन और पुलिस से वह निवेदन करते है कि वह इस बारे में कुछ संज्ञान लें और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाएं।