भारत के UPI और आधार पर लट्टू हैं गूगल के बॉस सुंदर पिचाई, जानिए क्या कहा

Sundar Pichai Exclusive interview : अपनी भारत यात्रा के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इकनॉमिक टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में पिचाई ने कहा कि भारत की यूपीआई, आधार और इंडिया स्टैक में सफलता एक शानदार उदाहरण है। उन्होंने कहा कि एंड्रॉइड ने डिजिटल क्रांति में मदद की है।

नई दिल्ली : अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत के यूपीआई (UPI), आधार (Aadhaar) और इंडिया स्टैक (India stack) की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत ने जिस तरह से यूपीआई, आधार और इंडिया स्टैक को सफल बनाया है, वह एक शानदार उदाहरण है। सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कहा, ‘आप एक ओपन कनेक्टेड स्टैक की वैल्यू देखेंगे, जो काम करता है और यही इंटरनेट है… भारत को बहुत लाभ होगा। मैं सोचता हूं कि भारत इस डिजिटल इकनॉमी (Digital Economy) का एक सफल निर्यातक हो सकता है।’ पिचाई ने सोमवार को कहा कि वे अक्सर दूसरे देशों को भारत के यूपीआई का उदाहरण देते हैं और उन्हें इसे फॉलो करने के लिए कहते हैं। पिचाई ने कहा, ‘गूगल ने यूपीआई स्टैक के आधार पर भारत में गूगल पे का निर्माण किया और अब हम इसे दुनियाभर के दूसरे देशों में ले जा रहे हैं।’

एंड्रॉइड ने डिजिटल क्रांति में की मदद
पिचाई ने कहा कि एंड्रॉइड जैसे एक मुफ्त मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ने भारत जैसे देशों में डिजिटल क्रांति को शक्ति प्रदान की है। मदुरै में जन्मे 50 वर्षीय पिचाई सात साल से इंटरनेट की दिग्गज कंपनी के सीईओ हैं। उन्होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान एक विशेष इंटरव्यू में द इकनॉमिक टाइम्स से ये बातें कहीं। टेक और टेलीकॉम रेगुलेशंस पर भारत के मौजूदा बदलावों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां एक संतुलन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘…मैं बहुत सारे प्रस्तावों (ड्राफ्ट रेगुलेशंस) में यह देखता हूं और हम एक रचनात्मक भागीदार (सरकार के) होंगे।’


नागरिकों के अधिकारों के बारे में सोचा जाना महत्वपूर्ण

पिचाई ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। आगामी कानून का जिक्र करते हुए पिचाई ने कहा, ‘मुझे लगता है कि समाज में टेक्नोलॉजी का उपयोग जिस पैमाने पर बढ़ रहा है, वह भारत को आगे लेकर जाएगी। अब नागरिक अधिकारों के बारे में सोचा जा रहा है। विशेष रूप से गोपनीयता, सुरक्षा और डेटा आदि के बारे में। मुझे लगता है कि यह बहुत-बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है।’

हम भारत के लिए कमिटेड
पिचाई ने कहा कि गूगल लंबे समय से भारत में है और लंबी अवधि के लिए देश के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए महत्वपूर्ण है कि हम डिजिटल इंडिया विजन के माध्यम से भारत की मदद करने के संदर्भ में एक जिम्मेदार स्थानीय कंपनी हैं।’ साल 2020 में गूगल ने 10 बिलियन डॉलर के इंडिया डिजिटाइजेशन फंड (IDF) की घोषणा की। मंगलवार को पिचाई ने कहा कि फंड के साथ हुई प्रोग्रेस से गूगल ‘अधिक प्रसन्न नहीं हो सकता’।

जियो और एयरटेल के साथ किये बड़े निवेश
गूगल के सीईओ ने कहा, ‘हमने रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और कुछ दूसरी कंपनियों के साथ बड़े निवेश किए हैं। हमने जियो के साथ जो काम किया, उसका एक हिस्सा जियोफोन का विकास करना था। हम अन्य भागीदारों के साथ भी ऐसा कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम अधिक से अधिक लोगों तक किफायती एक्सेस दे सकें।’

स्टार्टअप्स में करेंगे निवेश
उन्होंने कहा कि 5जी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए भागीदारों के साथ काम करना डिजिटाइजेशन फंड के फोकस का एक बड़ा हिस्सा रहा है। कंपनी अब स्टार्टअप्स में निवेश करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है, खासकर उनमें जहां महिलाएं लीड कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं इसके बारे में उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि एआई आने वाले कई और नवाचारों के लिए अवसर प्रदान कर रही है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम आईडीएफ का उपयोग एग्रीकल्चर और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर्स में योगदान के लिए भी करें।