Google Pixel Watch: 3D ग्लास और Fitbit जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Google Pixel Watch Launch: इस वॉच में काफी सारे हेल्थ से जुड़े फीचर्स मिलते हैं जिससे यूजर्स Google पिक्सेल वॉच पर पर्सनल वेलनेस रिपोर्ट और हेल्थ मेट्रिक्स डैशबोर्ड भी देख सकेंगे।

Google Pixel Watch
फोटो क्रेडिट: Google
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गूगल ने अपनी पहली स्मार्टवॉच पिक्सल वॉच को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टवॉच एक गोल आकार के डायल के साथ आती है और 80 प्रतिशत रीसायकल स्टेनलेस स्टील से बनी है। Google की नई स्मार्टवॉच WearOS पर काम करती है और इसे Fitbit फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। इस वॉच में काफी सारे हेल्थ से जुड़े फीचर्स मिलते हैं जिससे यूजर्स Google पिक्सेल वॉच पर पर्सनल वेलनेस रिपोर्ट और हेल्थ मेट्रिक्स डैशबोर्ड भी देख सकेंगे। इस सुविधा के साथ, आपके सभी जरूरी वेलनेस मेट्रिक्स जैसे हार्ट रेट मैट्रिक डैशबोर्ड स्मार्टवॉच पर दिखाई देंगे।

पिक्सेल वॉच को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें वाई-फाई और एलटीई शामिल है, लेकिन ये दोनों सिंगल साइज में आते हैं जिसमें 41 मिमी शामिल है। ब्लूटूथ वर्जन के लिए Google पिक्सेल वॉच को $ 349 की कीमत में लॉन्च किया गया है जो लगभग 28,653 रुपये से शुरू होती है, जबकि एलटीई वर्जन की कीमत $ 399 है जो लगभग 32,758 रुपये है। स्मार्टवॉच 6 अक्टूबर से चुनिंदा देशों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी। Pixel Watch 6 महीने के Fitbit Premium और साथ ही 3 महीने का फ्री YouTube Premium सब्सक्रिप्शन के साथ आती है।

Google Pixel Watch का डिस्प्ले
Google Pixel Watch में 1.2 इंच का डिस्प्ले है, जो 1,000nits की पीक ब्राइटनैस और ऑलवेज-ऑन मोड के साथ आती है। साथ ही ये गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। इसमें एक फिजिकल कंट्रोल साइड बटन भी दिया गया है। इसको स्वीमिंग में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके लिए इसमें 5ATM वाटर रेजिस्टेंस को सपोर्ट दिया गया है।

फोन की तरह एक कस्टम चिप के बजाय, Google पिक्सल वॉच में Exynos 9110 है, जिसका इस्तेमाल 2018 तक गैलेक्सी वॉच पर किया गया है। इसमें 2gb रैम का सपोर्ट मिलता है और कंपनी के मुताबिक ये 24 घंटे तक का बैटरी बैकअप ऑफर करती है। रिस्टबैंड ऑप्शन के साथ स्टेनलेस स्टील और ग्लास से बनी नई राउंड-फेस वाली पिक्सेल वॉच, कॉन्टैक्टलेस पेमेंट, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स को कंट्रोल कर सकती है।