गोपालगंज पुलिस ने सीवान के रहने वाले 3 डकैतों को दबोचा, पिस्टल और कारतूस बरामद

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में पुलिस ने तीन कुख्यात डकैतों को गिरफ्तार किया है. यह तीनों पेशेवर अपराधी मैकेनिकल इंजीनियर, स्वर्ण दुकानदार और बी.टेक स्टूडेंट हैं. पूर्व में यह जेल से बाहर आने के बाद सारण कमिश्नरी में जूलरी दुकानों में डकैती करते थे. पुलिस ने इन तीनों को मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छितौली नहर के पास से गिरफ्तार किया है. यहां ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन पुलिस के बिछाये जाल में फंस गये. पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, 530 ग्राम चरस बरामद किया है.

गिरफ्तार तीनों अपराधी सीवान (Siwan) के रहने वाले हैं. इनकी पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी सोनू कुमार गुप्ता उर्फ विश्वजीत, चांदपुर ओपी के चांदपुर गांव के विवेक कुमार चौधरी और महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी गोपालजी प्रसाद के रूप में हुई है. तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी से बीते 29 मई को मांझागढ़ बाजार में आभूषण दुकान और थावे थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में 25 जनवरी को दुर्गा आभूषण दुकान में हुई डकैती का खुलासा हुआ है.

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आनंद कुमार ने बताया कि तीनों का अपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार सोनू कुमार गुप्ता उर्फ विश्वजीत मैकेनिकल इंजीनियर है. उस पर सीवान के चांदपुर में हत्या का एक, डकैती के तीन समेत आधा दर्ज मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरा अपराधी विवेक कुमार चौधरी बी.टेक का छात्र है. उस पर हत्या का एक, डकैती के दो मामले दर्ज हैं. जबकि तीसरा अपराधी गोपालजी प्रसाद ज्वेलर्स दुकानदार है, जो खुद डकैती करता था और लूटे गये सोना-चांदी को खरीदता था.

एसपी ने बताया कि तीनों कुख्यात डकैतों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. पुलिस इनकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही. पुलिस तीनों से पूछताछ कर इनके बाकी के फरार तीन साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.