गोरखपुर जिले के शाहपुर इलाके में बंधन बैंक में बुधवार शाम फिल्मी अंदाज में डकैती की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी, दवा कंपनी में एमआर अपना भारीभरकम कर्ज नहीं चुका पा रहा था। ऐसे में वह बैंक लूटने पहुंच गया। इसी बीच एक कर्मचारी ने पैनिक बटन दबा दिया और हॉर्न बजते ही घबराकर आरोपी फरार हो गया।
बाद में सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान स्पोर्ट्स कॉलेज नकहां निवासी जलालुद्दीन के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास घटना में इस्तेमाल रिवाल्वर व चाकू बरामद कर लिया। बृहस्पतिवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए बदमाश के बारे में जानकारी दी। एसपी सिटी ने बताया कि बुधवार शाम करीब 4.30 बजे हेलमेट लगाए और गमछा बांधे एक युवक बैंक में दाखिल हुआ।
इस दौरान उसने असलहा तान दिया और एक बैंग में कैशियर से रुपये भरने को कहा। कैशियर ने रुपया भर भी दिया, लेकिन चाय-पानी पिलाने वाले कर्मचारी ने इसी बीच पैनिक बटन दबा दिया। बटन दबते ही बैंक का हॉर्न बजने लगा और आरोपी मौके से फरार हो गया था।
एसपी सिटी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने उप प्रबंधक कृष्ण कुमार की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया था। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान कर पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके ऊपर 40 लाख रुपये का कर्ज है, इसे चुकाने के लिए ही डकैती करने गया था।
गांव के दोस्त ने दिया था रिवाल्वर
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके गांव के दोस्त ने कुछ महीने पहले रिवाल्वर दिया था। रिवाल्वर लाइसेंसी है या अवैध, पुलिस इसकी जांच कर रही है। रिवाल्वर में कारतूस नहीं था।
होम लोन का किस्त नहीं चुका पा रहा था
पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक दवा कंपनी में एमआर का काम करता है। वह बड़ी कंपनी से दवा लेकर छोटी कंपनी को देता है। आरोपी जलालुद्दीन पर एक होम लोन का 30 लाख और दवा कंपनी के करीब 10 लाख रुपये बाकी हैं। उसकी सेलरी 40 हजार मासिक है। जबकि, उसके होम लोन की ही किस्त 30 हजार मासिक है। वह लोन नहीं चुका पा रहा था, जिसके बाद उसने बंधन बैंक में डकैती की योजना बनाई।
सुबह की रेकी फिर वारदात की कोशिश
आरोपी ने सुबह बैंक में जाकर रेकी की, फिर शाम को लूटने पहुंच गया। आरोपी जलालुद्दीन उसी बैंक का खाताधारक भी है।