विजय तिलक के साथ गौसेवक सचिन ओबराॅय का आमरण अनशन शुरू, 15 दिन से था क्रमिक…

पांवटा साहिब, 23 सितंबर: गौसंरक्षण के मकसद से गौसेवक सचिन ओबराॅय द्वारा शुरू किया गया क्रमिक अनशन 15वें दिन आमरण अनशन में बदल गया है। विजय तिलक व माल्यापर्ण के बाद सचिन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
इससे पूर्व क्रमिक अनशन पर बैठे सुभाष भट्ट को धर्म चौधरी द्वारा जूस पिलाकर अनशन से उठाया गया।आमरण अनशन पर बैठे गौसेवक सचिन ओबराॅयभगवान परशुराम चौक पर चल रहे अनशन को सचिन ओबराॅय द्वारा 15 दिन पहले शुरू किया गया था। हालांकि, 21 सितंबर को प्रशासन द्वारा सचिन को मांगों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन कोई संतोषजनक कार्रवाई न होने पर सचिन ने अनशन को जारी रखा।

बता दें कि बेसहारा गौवंश भी लंपी रोग की चपेट में आया था, लेकिन उपचार न मिलने के कारण गौवंश सड़कों के किनारे ही दम तोड़ने लगा। सचिन ओबराॅय का ये भी आरोप है कि स्थानीय विधायक व उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का ये बयान बेहद ही अफसोसजनक था कि ‘‘15 दिन हो गए हैं, 2-3 दिन और बैठे रहने दो। मांग खत्म होने पर ही धरना खत्म किया जाएगा’’।

दीगर है कि बेटे के समर्थन में सचिन ओबराॅय की माता जी भी एक दिन के क्रमिक अनशन पर बैठी थी। क्रमिक अनशन के दौरान सचिन को लाशों के मसीहा हेमंत शर्मा के अलावा हिन्दू जागरण मंच व समाज सेवियों का समर्थन हासिल हुआ था।