Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में पुलिस एक्शन मोड में है। बाहुबली अतीक अहमद के बेटे के ड्राइवर को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा गवाह हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने इनाम की भी घोषणा कर दी है।
प्रयागराज: बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपित और 50 हजार रुपये के इनामी अरबाज को पुलिस ने सोमवार को एनकाउंटर में मार गिराया। मुठभेड़ धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क में हुई। वारदात के दौरान वह क्रेटा गाड़ी चला रहा था। अरबाज के धूमनगंज इलाके में होने की जानकारी पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में अरबाज की मौत हो गई, जबकि धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्य घायल हो गए। राजेश को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, पुलिस ने वारदात में शामिल सदाकत खान को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में सूचना यह है कि पुलिस और एसटीएफ को अरबाज की खबर मिली थी। इसके बाद टीम ने उसका पीछा शुरू किया गया और वह पुलिस के शिकंजे में आ गया।
पुलिस के मुताबिक गाजीपुर के गहमर इलाके के बारा का रहने वाला सदाकत एलएलबी का छात्र है और प्रयागराज के मुस्लिम हॉस्टल में रहता है। उसके कमरे में ही उमेश की हत्या की साजिश रची गई थी। सदाकत ने पुलिस की पूछताछ में काफी अहम जानकारियां दी हैं। पुलिस ने सदाकत के कमरे की तलाशी भी ली है। कमरे से एक पिस्टल और दो कारतूस के साथ ही कुछ अन्य चीजें भी मिली हैं। मुस्लिम हॉस्टल से कर्नलगंज थाने ले जाते समय सदाकत ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की। इस दौरान वह डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि इस हत्याकांड में नामजद अतीक के बेटे असल, गुलाम और गुड्डू मुस्लिम समेत सभी वांछित आरोपितों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इनाम की रकम और बढ़ाई जा सकती है। अरबाज के पिता अफाक बाहुबली अतीक अहमद की कार चलाते थे। अरबाज भी अतीक अहमद के तीसरे बेटे और इस घटना में आरोपित असद से जुड़ा हुआ था। पुलिस मुठभेड़ के दौरान अरबाज के पास से एक .32 बोर की पिस्टल, चार कारतूस, छह खोखे व एक बाइक मिली है। अरबाज अतीक गैंग का सक्रिय सदस्य भी बताया जा रहा है।