आज नहीं, कल मनाया जाएगा गोवर्धन पूजा या अन्नकूट, इतने घंटे ही है शुभ मुहूर्त

Govardhan Puja 2022 Date In India: हर साल दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा मनाते हैं, लेकिन इस साल ऐसा नहीं है. इस साल दिवाली के अगले दिन यानि आज 25 अक्टूबर मंगलवार को सूर्य ग्रहण है, इसलिए गोवर्धन पूजा आज नहीं है, बल्कि कल 26 अक्टूबर दिन बुधवार को मनाया जाएगा. गोवर्धन पूजा को अन्नकूट के नाम से भी जानते हैं. गोवर्धन पूजा के दिन भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन पर्वत की पूजा करते हैं. भगवान श्रीकृष्ण को अन्नकूट का भोग लगाते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डाॅ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं गोवर्धन पूजा के शुभ मुहूर्त और तिथि के बारे में.

गोवर्धन पूजा 2022 ति​​​थि
पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा करते हैं. इस साल कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ आज 25 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 48 मिनट से हुआ है और यह कल 26 अक्टूबर को प्रात: 05 बजकर 12 मिनट तक है.

गोवर्धन पूजा के लिए है 2 घंटे का शुभ मुहूर्त
26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के लिए सुबह और शाम में क्रमश: 02 घंटे 10 मिनट का ही शुभ मुहूर्त है. ऐसे में आपको इस समय काल में ही गोवर्धन पूजा संपन्न कर लेनी चाहिए. सुबह में गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त प्रात: 07 बजकर 29 मिनट से सुबह 09 बजकर 39 मिनट तक है. वहीं, शाम को गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 04 बजकर 08 मिनट से शाम 06 बजकर 18 मिनट तक है.

आयुष्मान योग में गोवर्धन पूजा
गोवर्धन पूजा के दिन रात तक आयुष्मान योग बना हुआ है. इस दिन सुबह से लेकर रात 09 बजकर 57 मिनट तक आयुष्मान योग है. यह पूजा पाठ और मांगलिक कार्यों के लिए शुभ फलदायी माना जाता है. इसके बाद से सौभाग्य योग का प्रारंभ हो रहा है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बना हुआ है, लेकिन यह कार्तिक शुक्ल

गोवर्धन पूजा का महत्व
पौराणिक कथाओं के अनुसार, द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र देव के घमंड को तोड़कर उनके प्रकोप से समस्त गोकुलवासियों की रक्षा की थी. हालांकि इसके बाद इंद्र को अपने किए पर पश्चात भी हुआ और उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से इसके लिए माफी भी मांगी.

तब से हर साल कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा को गोवर्धन पूजा की जाती है. यह प्रकृति प्रेम और उसके संरक्षण का प्रतीक है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को अन्नकूट का भोग लगाया जाता है, जिसमें अनेक प्रकार के व्यंजन भोजन के लिए परोसे जाते हैं.