SOLAN BUS ACCIDENT

गलानग में सरकारी  बस की ब्रेक हुई फेल : गांववासी 

सोलन के समीप लगते गाँव गलानग में  सरकारी बस की अचानक ब्रेक फेल हो गई | जैसे ही इस बात की जानकारी चालक को लगी  उसने सूझ बूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे पत्थर पर दे मारा | जिसकी वजह से बस रुक गई | बस में सवार लोगों में दहशत का माहौल देखा गया | आप को बता दें कि यह बस बेहद खस्ता हालत में है और यह अक्सर इस रुट पर खराब रहती है | जिसके बारे में गाँववासी कई बार जिला प्रशासन और संबंधित विभाग को आगाह करवा चुके हैं लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है | शायद वह कोई बड़ी घटना होने के इंतज़ार में है |

 

बस में सवार  खनोग  निवासी ठाकुर दवेंद्र सिंह  ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि खनोग मत्युल सोलन रुट की बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए | जिसे चालक की सूझ बूझ से कुछ ही दूरी पर रोक दिया गया | उन्होंने बताया कि बस में करीबन 25 सवारियां सोलन की ओर आ रही थी | जो इस घटना से बेहद दहशत में है | उन्होंने बताया कि बस की हालत इतनी खटारा है कि बस सप्ताह में दो से तीन बार तकनीकी खराबी के कारण अक्सर खराब रहती है |

उन्होंने कहा कि यह तो गनीमत रही कि बस ज़्यादा रफ्तार में नहीं थी इस लिए उसे नियंत्रित किया जा सका अगर यह बस  थोड़ा और आगे चली जाती तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था | उन्होंने कहा कि बस की हालत को लेकर संबंधित विभाग और यहाँ के नेताओं को भी जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक खटारा बस को बदला नहीं गया है |