सरकारी नौकरी: हिमाचल लोकसेवा आयोग भरेगा पंचायत सचिवों के 523 पद, प्रक्रिया शुरू

पंचायत सचिवों के 523 रिक्त पद भरे जाएंगे। पहले चरण में 325 पद भरने का मामला हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग के पास भेजा जा रहा है।

पंचायतीराज विभाग हिमाचल

पंचायतीराज विभाग में पंचायत सचिवों के 523 रिक्त पद भरे जाएंगे। पहले चरण में 325 पद भरने का मामला हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग के पास भेजा जा रहा है। पंचायत सचिवों के 20 फीसदी पद विभागीय पदोन्नति से भरे जाएंगे। शेष पदों को लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पंचायत सचिवों के रिक्त पदों को भरने का मामला हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पास भेजा गया था। आयोग को निलंबित करने के कारण पंचायत सचिवों की भर्ती का मामला लटक गया था। अब सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर राज्य लोकसेवा आयोग के माध्यम से पदों को भरने की सहमति दे दी है।

अब विभाग पंचायत सचिवों के पद भरने के लिए मामला राज्य लोक सेवा आयोग से उठा रहा है। विभागीय अधिकारी बताते हैं कि 234 रिक्त पदों में से पूर्व सैनिकों के 91 पद, विशेष श्रेणी के 17 और खेल कोटे से 22 पद भरे जाने हैं। अन्य वर्गों के लिए पंचायत सचिवों के लिए बाकी पद भरे जाने हैं।

पूर्व सैनिकों के लिए टाइपिंग टेस्ट चार मार्च को
वहीं,  पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय के रोजगार कक्ष हमीरपुर में जेओए आईटी के पदों के लिए 20 और 21 फरवरी को साक्षात्कार हुआ था। उन पूर्व सैनिकों के लिए टाइपिंग टेस्ट, स्टेनो टाइपिस्ट, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर टेस्ट 4 मार्च को होगा जिन्हें एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। वही पूर्व सैनिक पॉलिटेक्निकल कॉलेज बडू में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष हमीरपुर के अधिकारी रविंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि जिन पूर्व सैनिकों का जेओटी आईटी के पदों के लिए 20 और 21 फरवरी को साक्षात्कार हुआ था, उन पूर्व सैनिकों के लिए टाइपिंग टेस्ट, स्टेनो टाइपिस्ट, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर टेस्ट चार मार्च को पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू में होगा। उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से आग्रह किया है कि पूर्व सैनिक सुबह 9:00 पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।