मंडी, 17 सितंबर : हि. प्र. अटॉर्नी (प्रॉसिक्यूशन) वेलफेयर एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी ने बीती शाम सर्किट हाउस मंडी में सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की, उन्हें अपना एक मांगपत्र सौंपा। इन्होंने सरकार से रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग उठाई है।
सीएम को ज्ञापन सौंपते एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कपिल देव शर्मा ने बताया कि सरकार प्रदेश में नए कोर्ट तो खोल रही है, लेकिन उसके साथ एडीए की पोस्ट क्रिएट नहीं की जा रही है। इस कारण मौजूदा सरकारी वकीलों पर काफी ज्यादा बोझ पड़ रहा है। वहीं, पहले से काफी पद रिक्त चल रहे हैं, और उन्हें भी समय पर नहीं भरा जा रहा है।
एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलभूषण गौतम ने बताया कि सरकारी वकीलों के अभाव में मौजूदा वकीलों पर इतना अधिक बोझ पड़ गया है कि उन्हें दफ्तर के अलावा घर पर भी यही काम करना पड़ रहा है। वहीं, अन्य प्रकार के कार्यों के लिए कोई समय शेष नहीं रह रहा है।
इसके साथ ही इन्होंने सरकार से डिप्टी डीए की प्रमोशन में विलंब का कारण बन रहे अनुबंध कार्यकाल पर भी सरकार से कोई स्थायी समाधान करने की गुहार लगाई है। एसोसिएशन ने सरकार से हर जिला स्तर पर डीए को सरकारी वाहन, प्रॉसिक्यूशन कॉडर बनाने और मंडी में वकीलों के लिए ट्रेनिंग अकादमी खोलने की मांग भी उठाई है।
सीएम जयराम ठाकुर ने सरकारी वकीलों की बात को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद इसपर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।