नालागढ़ के दभोटा चौकी के अंतर्गत पढ़ने वाले गांव सल्लेवाल मैं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की इस दौरान जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर वहां से फरार हो गया उसके बाद पुलिस द्वारा गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल की तलाशी ली गई और स्कूल प्रबंधन को भी इसकी जानकारी दी गई जिसके पश्चात स्कूल में छानबीन के दौरान छत पर बने छज्जे में अवैध रूप से रखी देसी शराब की 11 बोतलें और 26 अदिये बरामद किए वहीं आसपास के लोगों के बयानों पर पुलिस ने आरोपी को
गिरफ्तार कर लिया है जिस पर पुलिस द्वारा एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नालागढ़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है वही मौके पर पहुंचे लोगों का कहना है कि उनके द्वारा पुलिस और एक्साइज के अधिकारियों को कई बार इस बारे में सूचित किया गया मगर उनके द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई और आज उनके द्वारा खुद पुलिस को मौके पर बुलाकर स्कूल से अवैध रूप से रखी शराब बरामद की मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अवैध रूप से रखी शराब भी बरामद की है.