Government primary school in village Sallewal in Nalagarh becomes the base of liquor mafia

नालागढ़ के गांव सल्लेवाल मैं स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल बना शराब माफिया का अड्डा

नालागढ़ के दभोटा चौकी के अंतर्गत पढ़ने वाले गांव सल्लेवाल मैं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की इस दौरान जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर वहां से फरार हो गया उसके बाद पुलिस द्वारा  गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल की तलाशी ली गई  और स्कूल  प्रबंधन को भी इसकी जानकारी दी गई जिसके पश्चात स्कूल में छानबीन के दौरान  छत पर बने छज्जे में अवैध रूप से रखी देसी शराब की 11 बोतलें और 26 अदिये  बरामद किए वहीं आसपास के लोगों के बयानों पर पुलिस ने आरोपी को

गिरफ्तार कर लिया है जिस पर पुलिस द्वारा एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर  नालागढ़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है वही मौके पर पहुंचे लोगों का कहना है कि उनके द्वारा पुलिस और एक्साइज  के अधिकारियों को कई बार इस बारे में सूचित किया गया मगर उनके द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई और आज उनके द्वारा खुद पुलिस को मौके पर बुलाकर स्कूल से अवैध रूप से रखी शराब बरामद की मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अवैध रूप से रखी शराब भी बरामद की है.