खस्ताहाल वाले सरकारी स्कूल बरसात में बंद

बरसात में जिन स्कूलों से पानी टपकता है, वो बंद रहेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने इस बाबत जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए है। विभाग की ओर से कहा गया है कि जिन सरकारी स्कूलों में बरसात के दौरान पानी टपकता है, वहां पर बच्चों को न बुलाए। बरसात खतरे की जद में आए स्कूलों में छात्रों को छुट्टिया दी जाए। वहीं नदी नालों के समीप स्थित स्कूलों को भी विभाग ने बंद करने को कहा है। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉक्टर अमरजीत शर्मा ने कहा कि स्कूल प्रीसिंपल जिला उपनिदेशकों को स्कूलों की सूची भेजेंगे। वहीं जिला उपनिदेशक जिला प्रशासन को अवगत करवाने के बाद स्कूलों को बंद रख सकते है।
दरअसल मौसम विज्ञान केंद्र ने अभी भी मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। उधर इतने दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से कई स्कूलों के भवनों में दरारें पड़ गई है। वहीं कई ऐसे भी स्कूल है, जहां पर पानी अंदर क्लासरूम तक आ रहा है। शिक्षा निदेशालय में भी इस तरह की शिकायतें आई है। जिसमें अभिभावक व कई शिक्षकों ने कहा है कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाना मुश्किल है। बरसात में पानी टपक रहा है। छात्रों को जलजनित रोगों के फैलने का खतरा हो रहा है।

स्कूल प्रीसिंपल व उपनिदेशकों को छात्रों की सुरक्षा के मद्येनजर स्कूल बंद रखने को कहा गया है। बरसात का पानी जिन स्कूल के भवनों में जा रहा है। वहीं जहां पर दरारें आ गई है। उन स्कूलों को बंद किया जा सकता है। खतरे की जद में आए स्कूलों की सूची प्रीसिंपल को उपनिदेशकों को भेजनी होगी।
डॉक्टर अमरजीत शर्मा निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय।