आम आदमी पार्टी के संयोजक ब्रिज गोपाल
अवस्थी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए
कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए
आम आदमी पार्टी की नीतियों का प्रचार व
प्रसार तेज कर दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि
केजरीवाल की नीतियों को प्रदेश में सत्ता में
आने पर लागू किया जाएगा जिसके तहत
चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदेश के नागरिकों
को घर द्वार पर मिलेंगी। दिल्ली की तर्ज पर हर
बच्चे के लिए शिक्षा अनिवार्य की जाएगी, हर
मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए
जाएंगे जिसमें तमाम टेस्टों की निशुल्क सेवा
रहेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की
नीतियों के तहत हर महिला जो 18 साल से
ऊपर होगी उन्हें 1 हजार रूपये प्रति माह और
जो शिक्षित बेरोजगार होंगे उन्हें रजिस्ट्रेशन के
उपरांत 3 हजार प्रतिमाह दिया जाएगा और
ब्रिज गोपाल अवस्थी,
आम आदमी पार्टी से
704 09319
अगर किसी भी कर्मचारी की नौकरी के दौरान
मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को एक
करोड की सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा
कि लोगों की बुनियादी सुविधाएं जैसे जल
विद्युत निशुल्क देकर पंजाब के लोगों ने समझा
और स्वच्छ भ्रष्टाचार मुक्त आम आदमी पार्टी
की सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि
जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र को रिमोट एरिया
घोषित किया जाना चाहिए।