संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि *

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि *

डॉ आंबेडकर जयंती के अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कोठो में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से  दी डॉ०भीमराव अंबेडकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाई जाती है. बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, वर्ष 1891 में मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. इनके पिता का नाम रामजी वल्द मालोजी सकपाल और मां का नाम भीमाबाई सकपाल था. अंबेडकर जयंती के खास मौके पर भारतीय कानून और संविधान में डॉ. भीमराव द्वारा दिए गए योगदान के लिए उन्हें सम्मान और श्रद्धांजलि दी जाती है. संविधान के निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का व्यक्तित्व बहुत महान था. समाज में परिवर्तन लाने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. दलितों के लिए वे किसी भगवान से कम नहीं हैं. राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, समाजसुधारक डॉ. बाबासाहब अंबेडकर दलितों से सामाजिक भेदभाव को खत्म करने के लिए अभियान भी चलाया था. साथ ही महिलाओं, किसानों के अधिकारों का भी समर्थन किया करते थे

इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला ने कहा की  अंबेडकर जयंती को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी  जाना जाता है ।साथ ही उन्होंने कहा की डॉ आंबेडकर किसी व्यक्ति समाज के के नही पूरे राष्ट्र के लिए एक महापुरुष है । डॉ आंबेडकर ने समाज से भेदवाव की भावना और दलितों के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।